PPF vs SIP: एसआईपी या पीपीएफ? जानिए कौनसी स्कीम जल्दी बनाएगी करोड़पति, ये है पूरा कैलकुलेशन

PPF vs SIP: आज निवेश के लिहाज से कई लिहाज से मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन हैं। कुछ लोगों को सुरक्षित निवेश पसंद होता है, इसलिए वे सरकारी गारंटी वाली योजनाओं में पैसा लगाते हैं। वहीं, कुछ लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए वे शेयर बाजार के जोखिम लेने से भी नहीं कतराते। PPF और SIP दो ऐसी योजनाएं हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी योजना है जिसमें 7.1% गारंटी रिटर्न मिलता है। एसआईपी शेयर बाजार से जुड़ा हुआ है। इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है। एसआईपी में ब्याज तय नहीं है, लेकिन जानकारों का मानना है कि एसआईपी में औसतन 12 फीसदी की दर से रिटर्न मिल जाता है। अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो जानिए कौनसी है फायदे की स्कीम।

पीपीएफ (PPF) एक सरकारी योजना 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन आप चाहें तो इसे 5 साल के ब्लॉक में बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप इस स्कीम में सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। मान लीजिए आप इसमें सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 12,500 रुपये निवेश करना होगा। ऐसे में आप 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे और मैच्योरिटी पर आपको 40,68,209 रुपये मिलेंगे। अगर आप 25 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आपको 12,500 रुपये के मासिक के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपको 1,03,08,015 रुपये मिलेंगे। इस तरह आप 25 साल में करोड़पति बन सकेंगे।

अब SIP की बात करें तो SIP में निवेश में समय और निवेश के अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है। आप जब तक चाहें और जितना चाहें इसमें निवेश कर सकते हैं। आप इसमें अपनी इनकम के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। अगर आप इसमें हर महीने 12,500 रुपये यानी सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं और लगातार 19 साल तक निवेश करते हैं। आपका निवेश 28,50,000 रुपये होगा और आपको 12 फीसदी रिटर्न पर 1,09,41,568 रुपये मिलेंगे। वहीं, पीपीएफ में अगर आप 37,50,000 रुपये निवेश करते हैं तो आपको 1,03,08,015 रुपये रिटर्न मिल रहा है। ऐसे में आपको SIP पर निवेश कम और रिटर्न बेहतर मिल रहा है और अगर किस्मत ने साथ दिया और 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो आप जल्द करोड़पति बन सकते हैं।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *