Meson Valves IPO Listing: वॉल्व कंपनी ने कस दिया मुनाफा, पहले ही दिन पैसा डबल
Meson Valves IPO Listing: वॉल्व कंपनी मेसन वॉल्व्स (Meson Valves) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई है। खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ 173 गुना से अधिक भरा था। इसके शेयर ₹102 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 193.80 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Meson Valves Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी शेयरों की तेजी थमी नहीं है। फिलहाल यह 203.45 रुपये के भाव (Meson Valves Share Price) पर है यानी कि आईपीओ निवेशक 99 फीसदी से अधिक फीसदी मुनाफे में हैं।
Meson Valves IPO को कैसा रिस्पांस मिला था
मेसन वॉल्व्स का 31.09 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-12 सितंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों को जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 173.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों का 203.02 गुना भरा था। आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू 30.48 लाख नए शेयर 102 रुपये के भाव में जारी हुए हैं। अब इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मैनुफैक्चरिंग प्लांट बनाने, प्लांट और मशीनरी की खरीदारी, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
मेसन वॉल्व्स (पूर्व नाम सैंडर मेसन) देशी-विदेशी दोनों मार्केट में इंडस्ट्रीज को वॉल्व्स, एक्चुएटर्स, स्ट्रेनर्स और रिमोट कंट्रोल वॉल्व सिस्टम सप्लाई करती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट पुणे में स्थित है। इसका कारोबार घरेलू मार्केट में मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश, असम गोवा, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में फैला हुआ है। इसके अलावा यह जर्मनी, दक्षिण कोरिया, ओमान, रुस, स्वीडन, यूएई, श्रीलंका, कतर और थाईलैंड जैसे देशों को भी प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है। वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2021 में इसे महज 11.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके बाद वित्त वर्ष 2022 में 2.13 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2023 में 4.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।