Rockingdeals Circular Economy IPO : बी2बी री-कॉमर्स कंपनी रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी लिमिटेड (RDCEL) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। कंपनी ने आज सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके शेयरों को NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा। आईपीओ में बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 15 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
Rockingdeals Circular Economy लाएगी IPO, SEBI में दाखिल किए कागजात
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी ने कहा कि इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल पूंजी की जरूरतों के लिए किया जाएगा। इसके अलावा ब्रांड पोजिशनिंग, मार्केटिंग, विज्ञापन और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में भी फंड का इस्तेमाल होगा।
कंपनी ने हाल ही में अपना प्री-आईपीओ राउंड समाप्त किया है, जिसमें 100 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 4,80,130 शेयरों का प्रेफरेंशियल इश्यू शामिल है।
कंपनी का बयान
RDCEL के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर अमन प्रीत ने कहा, “हमें एक और उपलब्धि हासिल करने और सार्वजनिक रूप से लिस्ट कंपनी बनने के अपने मिशन के करीब पहुंचने की खुशी है।” कॉरपोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।
कंपनी के बारे में
रॉकिंगडील्स सर्कुलर इकोनॉमी लिमिटेड एक बी2बी सोर्सिंग कंपनी है। यह दिग्गज एक्सक्लूसिव इन्वेंटरी ब्रांड है और सभी अनबॉक्स्ड, रिटर्न्स, एक्सट्रा और रिफर्बिश्ड इन्वेंटरी के लिए भारत का वन स्टॉप सॉल्यूशन है। देश के हर कोने में इसकी मजबूत उपस्थिति है। कंपनी की स्थापना अमन प्रीत द्वारा की गई थी और यह फरीदाबाद मुख्यालय वाले रॉकिंगडील्स ग्रुप का एक हिस्सा है, जो बी2बी सोर्सिंग से लेकर बी2सी रिटेलिंग तक काम करती है।