Hot Stocks Today : महाराष्ट्र सीमलेस, CE Info Systems और अपार इंडस्ट्रीज पर दांव लगाने से हो सकती है 12-15% तक कमाई

Hot Stocks Today : Nifty और Sensex 26 सितंबर को हल्की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी 19,600 के अपने 50-डे मूविंग एवरेज को टेस्ट कर रहा है। इससे पता चलता है कि यह सपोर्ट का बहुत अहम लेवल है। अगला रेसिस्टेंस लेवल 19,725 है, जो इसका 20-डे DMA है। निफ्टी के इस लेवल (19,725) के पार कर जाने के बाद एक शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है, जिसमें यह 19,800-19,850 की रेंज तक जा सकता है। इसके उलट अगर Nifty 19,600 के लेवल को बनाए रखने में कामयाब हो जाता है तो इसमें गिरावट का अतिरिक्त दबाव दिख सकता है। इसमें यह गिरकर 19,500 और 19,300 तक जा सकता है।

इस बीच, Bank Nifty को अपने 100-डे DMA पर सपोर्ट मिला है। बैंक निफ्टी के लिए 45,000 बड़ा रेसिस्टेंस लेवल है। इस लेवल को पार करने के बाद बैंक निफ्टी में शॉर्ट-कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है। इसमें निफ्टी बैंक का टारगेट करीब 45,400 प्वाइंट्स होगा। इसके उलट अगर यह सूचकांक 44,400 के नीचे आ जाता है तो इसे 44,000 और 43,700 पर सपोर्ट मिलेगा।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स दांव लगाने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 5,805 रुपये है। इसमें 5,370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 6,684 रुपये है। Apar Industries के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 15 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर कंसॉलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। इस ब्रेकआउट से शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी के लिहाज से इस स्टॉक का अट्रैक्शन बढ़ गया है। यह स्टॉक अपने अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। RSI और MACD स्टॉक के करेंट मूवमेंट को सपोर्ट करते दिख रहे हैं। इसके लिए 6,000 बड़ी मनोवैज्ञानिक बाधा है। इस लेवल को पार करने के बाद यह स्टॉक 6,600 और इससे ऊपर जा सकता है।

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,774 रुपये है। इसमें 1,650 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,204 रुपये है। CE Info Systems के स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 14 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। यह शेयर बुलिश मोमेंटम में है। तेजी के मोमेंटम को जारी रखने के लिए इस शेयर ने ट्रायंग्ल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। करीब 1,900 का इसका पिछला ऑल-टाइम हाई अगला टारगेट लेवल है। गिरावट की स्थिति में 1,650 रुपये का पिछला ब्रेकआउट लेवल अगला सपोर्ट लेवल है। 1,600/1,620 रुपये की रेंज स्ट्रॉन्ग डिमांड जोन है।

इस स्टॉक में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 608 रुपये है। इसमें 670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 684 रुपये है। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 12 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। यह स्टॉक क्लासिकल अपट्रेंड में है। इसने स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल फॉर्मेशन दिखाया है। इसका ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। RSI और MACD दोनों ही स्टॉक के करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहे हैं। तेजी की स्थिति में 620 रुपये अगला रेसिस्टेंस लेवल है। इसे पार करने के बाद यह स्टॉक 680 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *