Gold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें कितने कम हुए 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Rate Today in India: आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के भाव में फिर गिरावट आई है। अगर सोने के भाव की तुलना कल के भाव से करें तो आज इसमें 100 से 300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आई है। सोने का भाव देश के ज्यादार शहरों में 59,500 रुपये के आसपास ही कारोबार कर रहे है। एक किलो चांदी का रेट 73,700 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

28 सितंबर 2023 को गोल्ड का भाव

दिल्ली में गोल्ड रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 59,590 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

अहमदाबाद में गोल्ड का रेट

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 54,540 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 59,770 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 28 सितंबर 2023 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में
मुंबई 54,490 59,440
गुरुग्राम 54,640 59,590
कोलकाता 54,490 59,440
लखनऊ 54,640 59,590
बंगलुरु 54,490 59,440
जयपुर 54,640 59,590
पटना 54,540 59,490
भुवनेश्वर 54,490 59,440
हैदराबाद 54,490 59,440

सोने के भाव कैसे होते हैं तय?

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

दुनिया घुमाने वाली Yatra ने घरेलू मार्केट में कराया घाटा, 12% डिस्काउंट पर शेयरों की एंट्री

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *