टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹62587 करोड़ घटा, इन दो कंपनियों को सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स (BSE Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से 5 के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap or m-cap) में बीते सप्ताह 62,586.88 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में आईटी सेक्टर की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसज (TCS) और इन्फोसिस रहीं। गुजरे सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 180.74 अंक या 0.27 प्रतिशत टूटा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.95 अंक या 0.18 प्रतिशत नीचे आया। 29 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 26,308.58 करोड़ रुपये घटकर 12,91,919.56 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस के मार्केट कैप में 25,296.43 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 5,95,597.10 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की मार्केट वैल्यूएशन 5,108.05 करोड़ रुपये घटकर 15,87,553.37 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 3,865.08 करोड़ रुपये घटकर 5,79,373.96 करोड़ रुपये और HDFC बैंक की 2,008.74 करोड़ रुपये कम होकर 11,57,145.86 करोड़ रुपये पर आ गई।

बाकी 5 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 20,413.41 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,186.41 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 8,520.13 करोड़ रुपये बढ़कर 5,19,279.14 करोड़ रुपये, ITC का 1,526.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,207.44 करोड़ रुपये, ICICI बैंक का 1,296.63 करोड़ रुपये उछलकर 6,66,728.97 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 535.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,34,316.52 करोड़ रुपये हो गया।

New Rules from October: 1 अक्टूबर से लागू हो गए ये अहम बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी भी टॉप पर

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, ICICI बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, SBI, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। शुक्रवार 29 सितंबर को अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच मेटल, फाइनेंस एवं एनर्जी शेयरों में खरीदारी से स्थानीय बाजारों में तेजी लौटी। सेंसेक्स 320.09 अंक यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 65,828.41 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 114.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 19,638.30 पर बंद हुआ।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *