डीमार्ट (DMart(Avenue Supermarts) ने दूसरी तिमाही के लिए अच्छे कारोबारी अपडेट पेश किये हैं। कंपनी की बिक्री 18% बढ़कर 12 हजार करोड़ के पार निकल गई। कंपनी की Q2 बिक्री सालाना आधार पर 10,380 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,308 करोड़ रुपये हो गई। वहीं 30 सितंबर कुल स्टोर संख्या तक 336 रही। हालांकि अच्छे कारोबारी अपडेट्स के बावजूद सिटी ने स्टॉक पर बेयरिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा एल्केम लैब्स (ALKEM LABS) और पावर ग्रिड (POWER GRID) के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आये हैं। एल्केम लैब्स पर एचएसबीसी ने होल्ड रेटिंग दी है। जबकि पावर ग्रिड पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है।
Stocks on Broker’s Radar: एवेन्यू सुपरमार्ट्स, एल्केम लैब्स और पावर ग्रिड पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
सिटी ने एवन्यू सुपरमार्ट पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 3,060 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Q2 अपडेट में अभी तक थ्रूपुट रिकवरी का कोई संकेत नहीं दिखाई दिया है। हमारा मानना है कि इनफीरियर प्रोडक्ट मिक्स से आय/वर्ग फुट पर इसका असर पड़ रहा है। हालांकि छोटे शहरों में नए स्टोर का विस्तार हुआ है। तिमाही के दौरान 9 स्टोर बढ़ाये गये। हमारा मानना है कि कमाई के जोखिमों को देखते हुए मौजूदा वैल्यूएशन के लिए लिहाज इस पर सतर्क नजरिया अपनाना चाहिए।
एचएसबीसी ने एल्केम लैब्स पर होल्ड रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3,910 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि Q2 अल्केम के लिए लो तिमाही रह सकती है। एक्यूट थेरेपीज (मुख्य रूप से संक्रमणरोधी) में धीमा पिक-अप देखते हुए Q2 कमजोर तिमाही रह सकती है। हाल ही में नियुक्त किये गये कंपनी सीईओ को अल्केम की भारत में विकास रणनीति को फिर से शुरू करना चाहिए। भारतीय सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम पिक-अप एक प्रमुख कैटालिस्ट होगा।
जेफरीज ने पावर ग्रिड पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 212 रुपये प्रति शेयर तय किया है। प्रतिस्पर्धी बोली ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में सार्थक रूप से बढ़ी है। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 11,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है। जबकि सालाना आधार पर यह 5,000 करोड़ रुपये से कम है। 1,500 करोड़ रुपये से कम के प्रोजेक्ट्स के लिए अधिक बोली लगाने वाले देखे गये। जबकि बड़े प्रोजेक्ट के लिए 4-6 लोगों तक ही सीमित होते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)