Trade setup : कुछ दिनों के करेक्शन के बाद 5 अक्टूबर को बाजार ने अच्छी वापसी की। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 19500 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्म बनाया। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर आने वाले दिनों में बाजार में तेजी कायम रहती है तो ऊपर की तरफ 19600-19700 पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19400-19350 पर बड़ा सपोर्ट है। पीएमआई डेटा से पॉजिटिव संकेत और तेल की कीमतों में गिरावट से बाजार के सेंटीमेंट में सुधार आया है। बैंकिंग और फाइनेंशिल सर्विसेज और आईटी से बाजार को सपोर्ट मिला है।
Trade setup for today : निफ्टी 19726 की तरफ जाने को तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
6 अक्टूबर को आने वाले आरबीआई एमपीसी के नतीजों से पहले कल सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 65632 पर और निफ्टी 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार की शुरुआती गिरावट का गैप और गुरुवार की शुरुआती बढ़त का गैप अभी भरा नहीं है। ये ऑवरली/डेली टाइम फ्रेम के मुताबिक तेजी वाले ‘आइलैंड रिवर्सल’ जैसे पैटर्न के गठन का संकेत दे रहा है। यह शॉर्ट टर्म लिए पॉजिटिव संकेत है और यह तेजी की संभावनाएं खोलता है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19726 के स्तर की ओर जाता दिख सकता है।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19502 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19481 और 19447 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19571 फिर 19592 और 19626 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 44130 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 44063 और 43954 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44346 फिर 44413 और 44521 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 19,600 की स्ट्राइक पर 2.02 करोड़ रुपए का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 65.75 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
19500 की स्ट्राइक पर 1.77 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 19500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.4 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 18800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें भारती एयरटेल, टोरेंट फार्मा, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम फाइनेंस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।
49 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 49 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें कोरोमंडल इंटरनेशनल, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, सन टीवी नेटवर्क, लारुरस लैब्स और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं।
30 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 30 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें महानगर गैस, फेडरल बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया के नाम शामिल हैं।
54 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 54 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें ओबेरॉय रियल्टी, डालमिया भारत, मैरिको, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और ओरेकल फाइनेंशियल के नाम शामिल हैं।
53 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 53 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें एमसीएक्स इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स और बजाज फाइनेंस के नाम शामिल हैं।
FII और DII आंकड़े
05 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1864.20 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 521.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
06 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।