RBI ऑफिस में कब तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट?

RBI 19 Regional Office: 2000 रुपये के नोट को जमा करने या बदलने की डेडलाइन 7 अक्टूबर 2023 थी, जो निकल चुकी है। हालांकि, आप अभी भी 2,000 रुपये के बैंकनोट RBI के बताए 19 रिजनल ऑफिस में जमा कर सकते हैं। RBI के 30 सितंबर के नोटिफिकेशन के मुताबिक 2,000 रुपये का नोट 7 अक्टूबर के बाद भी इन 19 रिजनल ऑफिसों में बदले जा सकते हैं। अब बड़ा सवाल है कि इन सेंटर्स पर भी आप कब तक 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। क्या RBI Regional Office में नोट जमा करने या बदलने की कोई डेडलाइन है?

RBI के रिजनल ऑफिस में कब तक बदल सकते हैं 2,000 रुपये के नोट

अब आम लोग RBI के 19 रिजनल ऑफिसों में जाकर ही 2000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। यहां आप 20,000 रुपये तक के ही 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं। हालांकि, ये नोट अगले नोटिस तक जमा किये जा सकते हैं। RBI के मुताबिक अभी तक 19 रिजनल ऑफिस से 2,000 रुपये के नोट बदलने की कोई समयसीमा तय नहीं कई गई है। हालांकि, यहां नोट जमा कराते समय आपको आईडी प्रूफ दिखाना होगा। आप एक बार में 20,000 रुपये तक के 2,000 रुपये के नोट ही बदल सकत हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उन डिपार्टमेंट की लिस्ट पहले ही जारी कर दी थी, जहां आप ये नोट बदल या जमा कर सकते हैं।

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, सेकेंड फ्लोर, गांधी ब्रिज के पास अहमदाबाद 380014

ऑफिस इन्चार्ज, कन्ज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन सेल, , भारतीय रिजर्व बैंक

10/3/8, नृपथुंगा रोड, बेंगलुरु-560 001, टेलीफोन: 080- 22180397

डेप्यूटी जनरल मैनेजर, भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department प्लॉट नंबर 3, सेक्टर 10, एच.एच. निर्मला देवी मार्ग, सीबीडी, बेलापुर, नवी मुंबई – 400 614

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, होशंगाबाद रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 32, भोपाल 462 011

भुवनेश्वर

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department पं. जवाहर लाल नेहरू मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 16, भुवनेश्वर – 751 001

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department सेंट्रल विस्टा, टेलीफोन भवन के सामने, सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160 017

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department फोर्ट ग्लेशिस नंबर 16, राजाजी सलाई, पोस्ट बॉक्स नंबर 40, चेन्नई – 600 001

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department स्टेशन रोड, पानबाजार, पोस्ट बॉक्स नंबर 120, गुवाहाटी – 781 001

जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक 6-1-65, सचिवालय रोड, सैफाबाद, हैदराबाद – 500 004

जनरल मैनेजर, Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक रामबाग सर्कल, टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर – 302 004

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू – 180 012

जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक एम.जी. मार्ग, पोस्ट बॉक्स नंबर 82/142 कानपुर – 208001

जनरल मैनेजर Issue Department भारतीय रिजर्व बैंक पोस्ट बैग नंबर 49 कोलकाता – 700 001

भारतीय रिजर्व बैंक, 8-9 विपिन खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ-226010।

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई – 400 001

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 15, सिविल लाइन्स, नागपुर – 440 001

नई दिल्ली

जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110 001

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, दक्षिण गांधी मैदान पोस्ट बॉक्स नंबर 162 पटना – 800 001

तिरुवनंतपुरम

डेप्यूटी जनरल मैनेजर भारतीय रिजर्व बैंक, Issue Department, बेकरी जंक्शन, पोस्ट बॉक्स नंबर – 6507, तिरुवनंतपुरम – 695 033

Hindustan Zinc में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेच सकती है सरकार, जानिए डिटेल

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *