Top gainers and losers:निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और बाजार दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों पर दबावरहा। वहीं एनर्जी, PSE, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिली जबकि मेटल, रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 551.07 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 65,877.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 140.40 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 19671.10 के स्तर पर बंद हुआ।
Top gainers and losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 18 अक्टूबर को इन 10 शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Zensar Technologies | CMP Rs 517.1 | आज यह स्टॉक 5 फीसदी टूटा। दरअसल, सितंबर तिमाही में कंपनी की डॉलर आय तिमाही आधार पर 149.2 मिलियन डॉलर के मुकाबले 0.7% बढ़कर 150.2 मिलियन डॉलर रही। कंपनी की आय भी 1,227.2 करोड़ रुपये 1.1% बढ़कर 1,240.8 करोड़ रुपये रही। EBITDA मार्जिन भी 18.6% पर रही। मुनाफा भी 156.2 करोड़ रुपये 11.3% बढ़कर 173.9 करोड़ रुपये रही।
VST Industries | CMP Rs 3,313.35 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी टूटा। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 17.6 फीसदी गिरा है।
Syngene International | CMP Rs 730 | आज यह स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ । सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 102 करोड़ रुपये से 14.2% बढ़कर 116.5 करोड़ रुपये रहा। आय भी 768.1 करोड़ रुपये से 18.5% बढ़कर 910 करोड़ रुपये रही। EBITDA भी सालाना आधार पर 17.5% बढ़कर 254.1 करोड़ रुपये रहा और मार्जिन भी 27.9% रही। कंपनी ने कारोबारी साल 2024 के मार्जिन में कटौती की है। बायोटेक सेगमेंट सुस्ती की वजह से गाइडेंस घटाने का फैसला लिया है।हालांकि, ग्लोबल डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है।
Tata Elxsi | CMP Rs 7,600.05 | आज यह स्टॉक 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी का मुनाफा 5.9% की बढ़त के साथ 200 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि एबिटडा 263.5 करोड़ रुपये पर रहा है।
Hudco | CMP Rs 80.34 | आज यह स्टॉक 10 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, केंद्र सरकार ने कंपनी में 7% हिस्सा बेचने का प्रस्ताव पेश किया है। सरकार के पास इस कंपनी में 81.8% हिस्सा है। इसके लिए ऑफर प्राइस 12% डिस्काउंट पर है। सरकार 7 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। इस खबर के चलते आज शेयर में गिरावट देखने को मिली।
Orient Cements | CMP Rs 204.25 | आज यह स्टॉक 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी के प्रमोटर सीके बिड़ला अपनी हिस्सेदारी गौतम अदाणी (Gautam Adani) को बेचने जा रहे हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिड़ला को कई और कंपनियों की तरफ से भी हिस्सेदारी खरीद की पेशकश की गई थी लेकिन उनके ऑफर के वैल्यूएशन डिमांड को पूरा न कर पाने के चलते ठुकरा दिया गया। अब बिड़ला, ने हिस्सेदारी बिक्री को लेकर गौतम अदाणी को अप्रोच किया है।
Astra Microwave Products | CMP Rs 479.75 | आज यह स्टॉक 13 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। NSIL और IN-SPACe के बीच लाइसेंस-ToT एग्रीमेंट किया। MiniSAR तकनीक के इस्तेमाल को लेकर एग्रीमेंट किया है।
Happiest Minds | CMP Rs 837.25 |आज यह स्टॉक 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेशन मुनाफा 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 58.46 करोड़ रुपये पर रहा है।
Biocon | CMP Rs 238.55 | आज यह स्टॉक 6 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी ने कहा है कि Biocon Biologics Limited की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Biocon Sdn Bhd. की जोहोर, मलेशिया में स्थित इंसुलिन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का इस साल जुलाई में यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इंस्पेक्शन किया था। Biocon Sdn Bhd. को FDA से मिली सूचना से पता चला है कि FDA ने अपने इंस्पेक्शन को OAI क्लासिफिकेशन में रखा है।
Bajaj Electricals | CMP Rs 1,121 | आज यह स्टॉक2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया से 347.29 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला। इस खबर का असर आज इस स्टॉक पर दिखा