Paragon Fine and Speciality Chemicals IPO: 26 अक्टूबर को लॉन्च होगा कंपनी का इश्यू, प्राइस बैंड 95-100 रुपये


पैरागॉन फाइन एंड स्पेश्यलिटी केमिकल्स (Paragon Fine and Speciality Chemicals) अपना IPO 26 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस IPO के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस IPO में सिर्फ फ्रेश इश्यू होगा और ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए कोई गुंजाइश नहीं होगी। स्पेश्यलिटी, कॉस्मेटिक्स और फार्मा इंटरमीडिएट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इस पब्लिक इश्यू के जरिेय 51.66 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। कंपनी इसके तहत 51.66 लाख शेयर जारी करेगी।

पब्लिक के लिए नेट इश्यू 49.04 लाख शेयरों का है, जिनमें से आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। इसके अलावा, 15 पर्सेंट शेयर हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स) के लिए है, जबकि बाकी 35 पर्सेंट शेयर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए होंगे। ऑफर के जरिये निवेशक कम से कम 1,200 इक्विटी शेयरों के लिए बिड कर सकते हैं और इसके बाद 1,200 शेयरों के लॉट में ही बिड की जा सकेगी। IPO का एंकर बुक 25 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि यह इश्यू पब्लिक के लिए 30 अक्टूबर को बंद हो जाएगा।

इश्यू का मकसद

इस इश्यू से हासिल रकम में से एक करोड़ रुपये का इस्तेमाल फैक्ट्री से जुड़े सिविल कंस्ट्रक्शन में किया जाएगा। साथ ही, 7 करोड़ रुपये प्लांट और मशीनरी के एक्सपैंशन पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा, 12.90 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी 13 करोड़ वर्किंग कैपिटल के मद में और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। 18 अक्टूबर, 2023 को कंपनी की टोटल बॉरोइंग 13.44 करोड़ रुपये थी।

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 120.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 9.89 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 23.5 पर्सेंट बढ़कर 102.3 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3.62 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 28.8 करोड़ रुपये था।

लिस्टिंग डेट

अहमदाबाद की कंपनी फार्मा, मेडिकल डिवाइसों, इलेक्ट्रॉनिक्स, पेपर, लेदर, प्लास्टिक्स और पॉलीमर्स के लिए प्रोडक्ट बनाती है। IPO के लिए शेयरों के आवंटन को 2 नवंबर तक फाइनल कर दिया जाएगा। निवेशकों के डीमैट खाते में इक्विटी शेयर 6 नवंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे। NSE Emerge पर कंपनी के इक्विटी शेयरों में ट्रे़डिंग 7 अक्टूबर को शुरू होगा।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *