GOCL को Coal India से मिला 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर, पिछले 6 महीने में 86% चढ़ा शेयर

जीओसीएल कॉरपोरेशन (GOCL Corporation) को विस्फोटकों की सप्लाई करने के लिए सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) से 766 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। विस्फोटकों का उपयोग खनन क्षेत्रों में विस्फोट करने के लिए किया जाता है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि यह ऑर्डर अक्टूबर 2023 से अक्टूबर 2025 यानी दो साल में पूरा किया जाएगा। बीते शुक्रवार को Gocl Corporation के शेयरों में 0.64 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 602 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

कंपनी का बयान

बयान के मुताबिक, “कोल इंडिया से मिले 766 करोड़ रुपये के ऑर्डर के तहत उसे विस्फोटकों की थोक में सप्लाई करनी है।” GOCL कॉरपोरेशन माइनिंग की इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए भी माल की सप्लाई करती है। कोयला मंत्रालय के अधीन कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है।

इसके पहले जून 2023 में भी हिंदुजा ग्रुप की कंपनी GOCL कॉरपोरेशन को कोल इंडिया से 257 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। कंपनी के मुताबिक यह ऑर्डर दो साल (जून 2023 से मई 2025 तक) के लिए डेटोनेटर, एक्सेसरीज और कारतूस विस्फोटक की सप्लाई के लिए है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

Gocl Corporation एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में बंपर रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 43 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले 6 महीने में इसने 86 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 62 परसेंट चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में निवेशकों को 126 फीसदी का मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले तीन सालों में निवेशकों को 245 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *