Dividend Stock : 1800% का डिविडेंड जारी करेगी HUL, ब्रोकरेज को स्टॉक में तेजी की उम्मीद

Dividend Stock : FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) डिविडेंड देने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक है। कंपनी अपने शेयरधारकों को एक बार फिर 1800 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड जारी करने जा रही है। इसके लिए कंपनी के शेयर इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। डिविडेंड के मामले में HUL का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत रहा है। इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह समय निवेश का बेहतर मौका साबित हो सकता है।

डिविडेंड का ऐलान

HUL ने हाल ही में Q2FY24 के नतीजों की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर 18 रुपये के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 2 नवंबर 2023 को तय किया है। शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 16 नवंबर 2023 को या उसके बाद किया जाएगा।

डिविडेंड हिस्ट्री

परसेंटेज के रूप में यह डिविडेंड भुगतान 1800 फीसदी का होगा। यह FY24 में HUL का पहला अंतरिम डिविडेंड है। फाइलिंग के अनुसार, H1FY24 में कंपनी 4,229 करोड़ रुपये के डिविडेंड का भुगतान करेगी, जो कि H1FY23 में 3,994 करोड़ रुपये या 17 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भुगतान से 6% अधिक है। FY23 में कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर 39 रुपये की कुल राशि 3900% डिविडेंड का भुगतान किया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

Q2FY24 में कंपनी ने सालाना 4 फीसदी की ग्रोथ के साथ 2,717 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जबकि बिक्री 15,027 करोड़ रुपये रही। साथ ही 4% की समान वृद्धि दर्ज की गई। EBITDA सालाना 9% की बढ़ोतरी के साथ 3,694 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि EBITDA मार्जिन Q2FY24 में 130 आधार अंक बढ़कर 24.6% हो गया, जबकि Q2FY23 में यह 23.3% था।

ब्रोकरेज की राय

एचयूएल के शेयरों में मौजूदा प्राइस से कम से कम 23.5 फीसदी से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है। 25 अक्टूबर को स्टॉक 0.074% की गिरावट के साथ 2484.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। रेलिगेयर को उम्मीद है कि आगे स्टॉक बढ़कर 3068 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार HUL के Q2FY24 नंबर काफी हद तक उसकी उम्मीद के अनुरूप आए, जिसमें मार्जिन में मजबूत सुधार के साथ राजस्व सिंगल डिजिट में बढ़ा।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *