Mamaearth IPO : होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा, कंपनी ने दी जानकारी


Honasa Consumer IPO : Mamaearth की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें दो नवंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी ने आज 25 अक्टूबर को यह जानकारी दी है। एंकर निवेशक 30 अक्टूबर को बोली लगा पाएंगे। होनासा कंज्यूमर के पास मामाअर्थ और द डर्मा कंपनी जैसे FMCG ब्रांड का मालिकाना हक है। 23 अक्टूबर को मनीकंट्रोल ने सबसे पहले यह रिपोर्ट दी थी कि कंपनी का 1700 करोड़ का आईपीओ 31 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ के तहत 365 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटरों, निवेशकों और अन्य बिक्री शेयरधारकों द्वारा 4.12 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के तहत की जाएगी। वरुण अलघ, ग़ज़ल अलघ, फायरसाइड वेंचर्स फंड, सोफिना, स्टेलारिस, कुणाल बहल, ऋषभ हर्ष मारीवाला, रोहित कुमार बंसल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा OFS के तहत बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं। आईआरएम एनर्जी, ब्लू जेट हेल्थकेयर और सेलो वर्ल्ड के बाद, होनासा चालू महीने में लॉन्च होने वाला चौथा आईपीओ होगा।

सब्सक्रिप्शन के बाद कंपनी 7 नवंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। 9 नवंबर तक इक्विटी शेयर सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे। आईपीओ शेड्यूल के अनुसार इसके इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 10 नवंबर टी+6 टाइमलाइन से होगी। इश्यू के मर्चेंट बैंकर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर के रजिस्ट्रार हैं।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ से होने वाली आय में से कंपनी एडवर्टाइजमेंट खर्च के लिए 182 करोड़ रुपये और नए EBO (एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट) स्थापित करने के लिए 20.6 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, यह नए सैलून स्थापित करने के लिए सब्सिडियरी कंपनी भबानी ब्लंट हेयरड्रेसिंग (BBlunt) में 26 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। शेष धनराशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अज्ञात इनऑर्गेनिक अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी, एक्वालॉजिका, आयुगा और बीब्लंट जैसे ब्रांडों के पोर्टफोलियो वाले Honasa Consumer ने FY23 के लिए राजस्व के मामले में भारत में सबसे बड़ी डिजिटल-फर्स्ट ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) कंपनी होने का दावा किया है। कैलेंडर ईयर 2022 में DTC BPC मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 28.9 फीसदी थी। जनवरी 2022 में कंपनी ने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *