केनरा बैंक ने दिवाली से पहले ग्राहकों के दिया तोहफा, रिवाइज की FD की ब्याज दरें

Canera bank FD Rates: दिवाली से पहले केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों को तोहफा दिया है। केनरा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 27 अक्टूबर 2023 से लागू हो चुकी है। केनरा बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी ऑफर कर रहा है। रिवीजन के बाद केनरा बैंक आम जनता को एफडी पर 4 प्रतिशत से 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 4 प्रतिशत से 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

सिर्फ इन FD पर मिलेगा फायदा

ये नई ब्याज दरें ब्याज केनरा बैंक नई और रिन्यू होने वाली 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर दे रहा है। अगर आप अपनी एफडी समय से पहले बंद करते हैं तो उस पर 1.00% जुर्माना लगेगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार बैंक सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को 0.60 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है।

केनरा बैंक FD की नई दरें

केनरा बैंक अब 7 से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एपडी पर 4% की ब्याज दर और 46 से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 5.25% की दर से ब्याज दे रहा है। केनरा बैंक 91 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर और 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 6.15 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।

ये हैं केनरा बैंक की रिवाइज दरें

270 दिनों से लेकर एक साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6.25 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर अब 6.90 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिनों में मैच्योर होने एफडी पर दे रहा है। बैंक 444 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

ये हैं रिवाइज्ड ब्याज दरें

केनरा बैंक एक साल से अधिक से दो साल से कम पीरियड में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.85% की ब्याज दर दे रहा है। अब यह दो साल या उससे अधिक की 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.85% की ब्याज दर की गारंटी देता है। तीन साल या उससे अधिक लेकिन पांच साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर अब केनरा बैंक 6.80 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। पांच साल या उससे अधिक में मैच्योर होने वालों एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

Market outlook : बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़त, जानिए 31 अक्टूबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *