Mamaearth IPO : पहले दिन निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स, महज 12% सब्सक्राइब हुआ इश्यू


Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer के आईपीओ को निवेशकों का फीका रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू महज 12 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका है। इसे 36.08 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिल गई हैं जबकि ऑफर पर 2.88 करोड़ शेयर हैं। होनासा कंज्यूमर के 1701 करोड़ रुपये के आईपीओ में 2 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए 308-324 रुपये का प्राइस बैंड और 46 शेयरों का लॉट फिक्स है। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) – 10 फीसदी

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स – 3 फीसदी

रिटेल इनवेस्टर्स – 34 फीसदी

टोटल – 12 फीसदी

(BSE, 31 Oct 2023 | 05:00:00 PM)

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 10 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इश्यू के तहत 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 41,248,162 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री होगी। इस आईपीओ के जरिए वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल के पैसे जो शेयर बेचेंगे, उन्हें मिलेंगे। वहीं नए शेयर जारी कर जो पैसे कंपनी को मिलेंगे; वह विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा।

Honasa Consumer के बारे में

शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा को वित्त वर्ष 2021 में 1,324.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और अगले ही वित्त वर्ष में 14.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि फिर वित्त वर्ष 2023 में इसे 150.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। चालू वित्त वर्ष 2024 में बात करें तो जून तिमाही में इसे 24.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *