Bajaj Auto की गाड़ियों की बिक्री अक्टूबर में 19% बढ़ी, CV सेल्स 18% बढ़ा

Bajaj Auto Share Price: दिग्गज ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की अक्टूबर बिक्री में जोरदार उछाल नजर आया। बजाज ऑटो ने बुधवार 1 नवंबर को कहा कि इस साल अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 4,71,188 गाड़ियां हो गई। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में कुल 3,95,238 गाड़ियों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल डिलीवरी 36 प्रतिशत बढ़कर 3,29,618 गाड़ियां हो गई। जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 2,42,917 गाड़ियां डिस्पैच की थी। कंपनी ने कहा कि यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री रही।

हालांकि, अक्टूबर में इसका कुल निर्यात सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 1,41,570 गाडि़यां रह गया। जो एक साल पहले 1,52,321 गाड़ियां रहा था।

ब्रोकरेज के अनुमान से ज्यादा रही बिक्री

कंपनी की गाड़ियों की बिक्री ब्रोकरेज नोमुरा के अनुमान से ज्यादा रही। नोमुरा ने अक्टूबर में बजाज ऑटो की कुल गाड़ियों की बिक्री 4.17 लाख यूनिट रहने का अनुमान लगाया था।

Bajaj Auto की अक्टूबर महीने में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 36% बढ़कर 3.29 लाख गाड़ियां रहीं। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 2.42 लाख गाड़ियां बेची थी।

Ambuja Cements Q2 Result: नेट प्रॉफिट 9 गुना बढ़कर हुआ 793 करोड़ रुपये, रेवन्यू में 4% का इजाफा

एक्सपोर्ट में दिखी गिरावट

हालांकि अबकी बार अक्टूबर में कंपनी की एक्सपोर्ट बिक्री घट गई। अक्टूबर महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 7% गिरकर 1.41 गाड़ियां रहा। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 1.52 लाख गाड़ियां एक्सपोर्ट की थी।

Bajaj Auto की अक्टूबर महीने में टू-व्हीलर बिक्री सालाना आधार पर 19% बढ़कर 4.08 लाख गाड़ियां रहीं। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 3.41 लाख गाड़ियां बेची थी।

CV सेल्स में दिखी बढ़ोत्तरी

कंपनी का कमर्शियल व्हीकल सेल्स सालाना आधार पर 18% बढ़कर 63,044 गाड़ियां रहा जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 53,335 कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री की थी।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *