अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो GAIL INDIA के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक में तेजी की उम्मीद जताई है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 123.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 81,333.98 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 132.45 रुपये और 52-वीक लो 87.90 रुपये है।
GAIL के शेयरों पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस
क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल GAIL INDIA के शेयरों को लेकर बुलिश है। 31 अक्टूबर 2023 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 140 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा लेवल से कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना जताई गई है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “गेल ने 2QFY24 में INR34.9b का EBITDA दर्ज किया, जो कि INR22.7b के हमारे अनुमान से 54% अधिक है। यह गैस ट्रांसमिशन, ट्रेडिंग और पेट्रोकेमिकल सेगमेंट में उम्मीद से अधिक मजबूत प्रदर्शन के चलते हुआ। घरेलू गैस की मांग मजबूत बनी हुई है और गेल को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 के अंत तक गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम बढ़कर 124mmscmd तक पहुंच जाएगी। उसे वित्त वर्ष 2025 में वॉल्यूम बढ़कर 132mmscmd तक पहुंचने की भी उम्मीद है।”
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि कंप्रेसर में उपयोग के लिए डोमेस्टिक गैस के आवंटन से NPV के आधार पर गेल पर INR12b का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। हालांकि, इसने पहले ही PNGRB को इस इश्यू को नोटिफाइड कर दिया है और उम्मीद है कि बाद के टैरिफ रीविजन में यह राशि वसूल हो जाएगी। ब्रोकरेज ने कहा कि पेट्रोकेमिकल सेगमेंट ने लगातार पांचवीं तिमाही में EBIT लॉस की जानकारी दी, लेकिन कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन उपायों के कारण यह 1QFY24 में INR3b से घटकर 2QFY24 में INR1.6b हो गया।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में GAIL INDIA के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में इसके निवेशकों को 15 फीसदी का मुनाफा हुआ है। इस साल अब तक स्टॉक ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में निवेशकों को 36 फीसदी का मुनाफा हुआ है।