लोन के बिजनेस में उतरेगी Pidilite Industries, प्रमोटर ग्रुप की NBFC को खरीदेगी कंपनी

फेविकोल बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries) ने 8 नवंबर को बताया कि कंपनी की योजना लोन बिजनेस में उतरने की है और उसका फोकस छोटे रिटेल लोन के जरिये क्रेडिट उपलब्ध कराने पर होगा। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘नए बिजनेस के तहत कंपनी अपने डोमेन में लोन उपलब्ध कराएगी, ताकि उसके बिजनेस ग्रोथ को सहारा मिल सके। यह सुविधा छोटे रिटेल लोन के तौर पर उपलब्ध कराई जाएगी।’

पिडिलाइट ने बताया कि उसकी योजना प्रमोटर ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) पारग्रो (Pargro) के अधिग्रहण की भी है। कंपनी का कहना था, ‘हमने मौजूदा NBFC पारग्रो इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की पहचान की है, जिसका मालिकाना हक कंपनी के प्रमोटर ग्रुप के पास है। पारग्रो के पास फिलहाल कोई लेंडिंग संबंधी ऑपरेशन नहीं है और 31 अक्टूबर, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक इसके पास कोई कर्ज भी नहीं है।’

प्रमोटर ग्रुप की NBFC का अधिग्रहण 31 मार्च, 2024 से पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है। यह सौदा 10 करोड़ रुपये में होने का अनुमान है। कंपनी ने बताया, ‘ जरूरी दस्तावेज पेश करने और रिजर्व बैंक से जरूरी मंजूरी हासिल करने के बाद डील की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।’

इसके अलावा, बिजनेस सेटअप करने के बाद कंपनी की योजना अलग-अलग किस्तों में 100 करोड़ रुपये निवेश करने की है। पिडिलाइट ने बताया, ‘ अगले दो साल में नए बिजनेस तैयार करने के लिए कंपनी की योजना अलग-अलग चरणों में 100 करोड़ रुपये तक निवेश करने की है। यह निवेश इक्विटी और डेट के जरिये किया जाएगा।’

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *