Sun TV का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, Sharekhan के जतिन गेड़िया के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

सेंसेक्स करीब 315 अंक और निफ्टी लगभग 81 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में ग्रासिम, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स और डीआरएल के शेयर हरे निशान में नजर आये। टॉप एफएंडओ गेनर्स में बीईएल, सन टीवी, आयशर मोटर्स, भेल, हिंदुस्तान कॉपर के शेयर शामिल दिखे। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स के रूप में ग्लेमार्क फार्मा, बायोकॉन, पीवीआर आयनॉक्स के शेयर नजर आये। इस बीच आज Sharekhan के जतिन गेड़िया ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 19450, 19500 और 19600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 19400, 19350 और 19300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 44000, 44100 और 44200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43700, 43600 और 43500 के स्तर पर नजर आये।

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Sharekhan के जतिन गेड़िया के शानदार एफएंडओ कॉल्स

JSW Steel Future : खरीदें – 756 रुपये, टारगेट – 782 रुपये, स्टॉपलॉस – 742 रुपये

Cummins Future : खरीदें – 1771 रुपये, टारगेट – 1840 रुपये, स्टॉपलॉस – 1730 रुपये

SBI Life Future : बेचें – 1341 रुपये, टारगेट – 1308 रुपये, स्टॉपलॉस – 1360 रुपये

आज का सस्ता ऑप्शनः Sun TV

आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए हैं Sharekhan के जतिन गेड़िया ने कहा कि उन्होंने Sun TV पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Sun TV की नवंबर की एक्सपायरी वाली 670 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। आशीष बहेती ने कहा कि इसमें 17 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 22 से 25 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 11 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *