Gensol Engineering करगिल में प्रोजेक्ट के लिए बनी लोएस्ट बिडर, शेयर 3% तक उछला

Gensol Engineering के शेयर में 16 नवंबर को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई और यह 3 प्रतिशत तक चढ़ गया। हालांकि बाद में यह बढ़त नहीं रही। दरअसल कंपनी करगिल, लद्दाख में NHPC के ग्रीन हाइड्रोजन बेस्ड मोबिलिटी स्टेशन के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कमीशनिंग) कॉन्ट्रैक्ट के मामले में लोएस्ट बिडर बनकर उभरी है। कंपनी ने इस बारे में 16 नवंबर को शेयर बाजार खुलने से पहले एक्सचेंजों को सूचना दी। इसके बाद शेयर सुबह बढ़त के साथ 807 रुपये पर खुला। उसके बाद इसने पिछले बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत की तेजी देखी और 830 रुपये का हाई छुआ। हालांकि बाद में यह फ्लैट लेवल पर आ गया।

एनएसई पर शेयर 3,536.85 रुपये पर खुलकर 3,520 रुपये के लो और 3,558.95 रुपये के हाई तक गया। दोपहर 12 बजे के करीब शेयर एनएसई पर 3,550.25 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 945.85 और एनएसई पर 2,527.05 रुपये है। 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 265.42 और एनएसई पर 767 रुपये है। पिछले 6 माह में शेयर करीब 150 प्रतिशत और 1 साल में करीब 60 प्रतिशत चढ़ा है।

क्या है ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन प्रोजेक्ट

NHPC ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन प्रोजेक्ट का मकसद, क्षेत्र में हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स वाली बसें चलाना है। प्रोजेक्ट के तहत Gensol 500-kW ग्रिड कनेक्टेड, ग्राउंड माउंटेड सोलर पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी, जो हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग ​स्टेशन को एनर्जी मुहैया कराएगा। वर्क ऑर्डर जारी होने के 12 माह के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का प्लान है।

ASK Automotive के शेयरों में 3% का उछाल, Goldman Sachs Fund ने खरीदे 72 करोड़ रुपये के शेयर

इस साल अक्टूबर माह में Gensol Engineering ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (Mahagenco) से 301.5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था। यह कॉन्ट्रैक्ट एक सोलर पावर प्लांट के इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग के लिए था।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *