Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी में आज इन लेवल्स पर लगाएं दांव, मिलेगा मुनाफा

Today Nifty -Bank Nifty Position: आज ग्लोबल बाजार से संकेत मिल रहा है कि भारतीय बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती हैं। 15 नवंबर को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ । सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी आज 19650 के ऊपर बंद हुआ । कारोबार को अंत में, सेंसेक्स 742.06 अंक या 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 65,675.93 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 232 अंक या 1.19 फीसदी की तेजी लेकर 19,675.50 पर बंद हुआ । लगभग 2073 शेयर बढ़े । वहीं, 1223 शेयर गिरे हैं। जबकि 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ ।ऐसे में निफ्टी-बैंक निफ्टी पर क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति आइए जानते है क्या है वीरेंद्र कुमार की राय।

निफ्टी पर राय

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 19713-19736 और बड़ा रेजिस्टेंस 19781-19808/19845 पर है। पहला बेस 19623-19574 का और बड़ा बेस 19534-19490 पर है। कल दिन के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ, IT शेयरों में रफ्तार और बैंकों में दबाव रहा। FIIs/DIIs दोनों की तरफ से खरीदारी हुई, FIIs का नेट शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट घटकर 1.43 lk हुआ। 19600 पर निफ्टी का नया ऑप्शन बेस, 19500-19450 पर टेक्निकल बेस है। 19800 पर अब ऑप्शन रेजिस्टेंस, IT शेयरों के साथ आज RIL काफी अहम है। लॉन्ग बने रहें, बेस-1 की ओर गिरावट में खरीदें, 19713 के ऊपर नई तेजी आएगी। 19713 के ऊपर टिकने पर स्विंग में 19781-19808 भी मुमकिन है।

बैंक निफ्टी पर राय

बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 44354-44466 और बड़ा रेजिस्टेंस 44560-44638/44719 पर है। पहला बेस 44040-43930 का और बड़ा बेस 43817-43688 पर है। अभी भी मोमेंटम की कमी, लेकिन ऑप्शन बेस और एवरेजेज के ऊपर कायम है। HDFC बैंक की चाल अहम है, देखना होगा `कि बैंक निफ्टी 1500 के ऊपर टिकता है या नहीं। 44000 पर ऑप्शन बेस, 44040-43930 पर कई मूविंग एवरेज हैं। 44500 पर निफ्टी बैंक की बड़ी बाधा, यहां 15 lk से ज्यादा शेयरों का OI देखने को मिल रहा है। बेस-1 की ओर किसी भी गिरावट को खरीदें, 44466 पर मुनाफा बांधे है। निफ्टी बैंक में आगे के स्विंग के लिए 44560 को पार करना जरूरी है। 44560 पार हुआ तो स्विंग में 44638-44719 के लिए 200 अंक मिलेंगे।

Global Market: ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशिया में कमजोरी, गिफ्ट निफ्टी में भी गिरावट

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *