Trade Spotlight : मैप माई इंडिया, कोफोर्ज और KPIT टेक्नोलॉजी में अब क्या करें?

Trade Spotlight : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की जोरदार तेजी के बाद निफ्टी में अब कंसोलीडेशन की संभावना दिख रही है। इस कंसोलीडेशन के बाद निफ्टी एक बार फिर 19,850 अंक से ऊपर जाने की कोशिश कर सकता है। बाजार जामकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19,850 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 20,000-20,200 का लेवल भी देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 19,600-19,500 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

16 नवंबर को, निफ्टी 90 अंक उछलकर 19,765 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली स्केल पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना। ये ऊपरी स्तरों पर थोड़ी मुनाफा वसूली का संकेत है। कल बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा बढ़कर 65,982 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.8 फीसदी और 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

कल के कारोबारी सत्र में सीई इंफो सिस्टम्स, कोफोर्ज और केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सीई इंफो सिस्टम्स 7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,277 रुपये के रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ था। कल इस स्टॉक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जोरदार बढ़त हुई थी। कोफोर्ज भी लगभग 7 फीसदी उछलकर 5,701 रुपये पर बंद हुआ था।

एक और आईटी स्टॉक केपीआईटी टेक्नोलॉजीज भी कुछ कारोबारी सत्रों के कंसोलीडेशन के बाद 6 फीसदी की तेजी लेकर 1,480 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।

आइए देखते हैं अब इन स्टॉक्स पर क्या है चार्टएनालिटिक्स (ChartAnalytics)की फोरम छेड़ा (Foram Chheda) की ट्रेडिंग रणनीति

सीई इन्फो सिस्टम्स (MapmyIndia): सीई इंफो सिस्टम्स ने कल एक मजबूत ब्रेकआउट दिया है। ये स्टॉक 2,269 रुपये के रजिस्टेंस को पार करके उच्च स्तर पर बंद हुआ है। जिससे स्टॉक खरीदारी के लिए अच्छा हो गया है। इस स्टॉक में 2,217-2,220 रुपये के स्तर के आसपास खरीदारी की जा सकती है। 2,129 रुपये का स्टॉप-लॉस रखें। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 2,400 रुपये का टारगेट मिल सकता है।

कोफोर्ज (Coforge):सितंबर में 5,635 रुपये के आसपास रजिस्टेंस का सामना करने के बाद कॉफोर्ज में करेक्शन देखने को मिला है। स्टॉक ने 100-डे मूविंग एवरेज के पास सपोर्ट लिया है। एक छोटे दायरे में कंसोलीडेशन के बाद, स्टॉक ने फिर से ऊपर की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। तीन कारोबारी सत्रों में ही स्टॉक 5,030 रुपये से बढ़कर 5,700 पर पहुंच गया है। ऐसे में स्टॉक में कुछ मुनाफावसूली हो सकती है। अगर किसी करेक्शन में ये स्टॉक 5,530 रुपये के आसपास मिलता है तो फिर इसमें खरीदारी की जा सकती है। आगे स्टॉक में 5,900 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies): लगभग पांच महीनों तक 1,000-1,200 रुपये के बीच कंसोलीडेट होने के बाद, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज पिछले हफ्ते राइजिंग चैनल पर 1,260 रुपये के स्तर से ऊपर जाता दिखा। इसके बाद, स्टॉक 50-डे, 100-डे और 200-डे मूविंग से ऊपर रहते हुए तेजी दिखा रहा है। साथ ही स्टॉक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी बढ़त देखने को मिली है। इस स्टॉक में कल की 1,479.95 रुपए की क्लोजिंग से 4 फीसदी की बढ़त और देखने को मिल सकती है। जिनके पास ये स्टॉक है वे बनें रहें। वहीं, अगर स्टॉक 1,370 रुपए के नीचे जाता है तो फिर इससे मिकल जाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *