Tata Tech, IREDA सहित 6 कंपनियां बाजार से जुटायेंगी 7,400 करोड़ रुपये, अगले हफ्ते खुलेगा इनका IPO

सोमवार 20 नवंबर से शुरू होने वाले अगले कारोबारी हफ्ता एक्शन से भरपूर होने वाला है। अगले हफ्ते हलचल भरे प्राइमरी मार्केट में उबाल आने वाला है। इसकी वजह ये है कि आने वाले हफ्ते में भारतीय बाजार से छह कंपनियां लगभग 7,400 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए तैयार हैं। अगले हफ्ते आने वाले आईपीओ में टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) शामिल है। ये लगभग 20 वर्षों में सार्वजनिक होने वाली टाटा समूह (Tata Group) की पहली फर्म है। इसके अलावा इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Indian Renewable Energy Development Agency(IREDA) का आईपीओ आयेगा। ये मई 2022 में एलआईसी (LIC) के बाद पहली सरकारी पेशकश है।

Indian Renewable Energy Development Agency IPO (इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी आईपीओ)

IREDA, मिनी रत्न सरकारी कंपनी है। ये मेनबोर्ड सेगमेंट में पांच IPOs में से पहला होगा, जो 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये 23 नवंबर को बंद होगा। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 30-32 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

IREDA नई और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सहायता प्रदान करने वाली वित्तीय संस्था है। ये अपर प्राइस बैंड पर पब्लिक इश्यू के जरिये 67.19 करोड़ इक्विटी शेयर बेचकर 2,150.21 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ में कंपनी द्वारा 1,290.13 करोड़ रुपये के 40.31 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और सरकार द्वारा 860.08 करोड़ रुपये के 26.87 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल है।

इसकी एंकर बुक इश्यू खुलने से एक दिन पहले 20 नवंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी

Tata Technologies IPO (टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ)

यह बाजार के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित आईपीओ रहा है। पुणे की टाटा टेक्नोलॉजीज अपना पहला इश्यू 22 नवंबर को 475-500 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खोलेगी। 2004 में टीसीएस (TCS) के सार्वजनिक होने के बाद ये टाटा समूह का पहला आईपीओ होगा। ये 24 नवंबर को बंद होगा।

ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी का मार्केट कैपिटल 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इसका लक्ष्य केवल OFS इश्यू के जरिये 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाना है।

प्रमोटर टाटा मोटर्स (Tata Motors) और निवेशक अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड (Alpha TC Holdings Pte Ltd), और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I (Tata Capital Growth Fund I) ओएफएस में विक्रेता शेयरधारक हैं।

Gandhar Oil Refinery India IPO

मुंबई की व्हाइट ऑयल बनाने वाली कंपनी कंज्यूमर और हेल्थकेयर इंडस्ट्रीज पर फोकस करते हुए, 22-24 नवंबर के दौरान 160-169 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर अपना आईपीओ जारी करेगी।

कंपनी इस आईपीओ के जरिये 500.69 करोड़ रुपये जुटायेगी। इसमें 302 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जायेगा। जबकि 198.69 करोड़ रुपये के 1.17 करोड़ इक्विटी शेयर OFS के जरिये बेचे जायेंगे। बिक्री करने वाले प्रोमोटर्स में रमेश बाबूलाल पारेख, कैलाश पारेख, और गुलाब पारेख आदि शामिल हैं।

Bharti Airtel ने कुछ FCCBs धारकों को 14.16 लाख इक्विटी शेयरों के आवंटन को दी मंजूरी

Fedbank Financial Services IPO (फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ)

फेडबैंक आईपीओ के लिए बोली 22 नवंबर से शुरू होगी और 24 नवंबर तक जारी रहेगी। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी 133-140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर इश्यू से 1,092.26 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जायेंगे। जबकि इसमें 492.26 करोड़ रुपये के 3.5 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री (ओएफएस) शामिल है।

बिक्री करने वाले प्रोमोटर और शेयरधारकों में The Federal Bank, and investor True North Fund VI LLP, the private equity fund शामिल हैं।

Flair Writing Industries IPO (फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ)

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ भी 22 से 24 नवंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 288-304 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

मुंबई की स्टेशनरी बनाने वाली कंपनी का लक्ष्य पहले इश्यू से 593 करोड़ रुपये जुटाना है। जिसमें 292 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये जायेंगे। जबकि राठौड़ परिवार द्वारा 301 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

चारों आईपीओ की एंकर बुक ऑफर खुलने से एक दिन पहले 21 नवंबर को खुलेगी।

Rocking Deals Circular Economy IPO (रॉकिंग डील्स सर्कुलर इकोनॉमी आईपीओ)

एसएमई सेगमेंट से B2B री-कॉमर्स कंपनी 22 नवंबर को 136-140 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर अपना पब्लिक इश्यू लॉन्च करेगी। यह ऑफर 24 नवंबर को बंद हो जाएगा।

कंपनी अतिरिक्त इन्वेंट्री, ओपन बॉक्स्ड इन्वेंट्री, री-कॉमर्स प्रोडक्ट्स और रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स के थोक व्यापार का कारोबार करती है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिये 21 करोड़ रुपये का फंड जुटाना है। इसके लिए कंपनी केवल एक फ्रेश इश्यू जारी करनेवाली है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *