Dabur : दक्षिण भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलेगी कंपनी, CEO ने बताया क्या है प्लान

FMCG और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी डाबर एक साल के अंदर दक्षिण भारत में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है। मल्होत्रा ने कहा कि डाबर की कुल घरेलू बिक्री का 20 फीसदी दक्षिण भारत से आता है और इस क्षेत्र में कंपनी का कारोबार पिछले पांच-छह साल में दोगुना हुआ है।

कंपनी के CEO का बयान

मल्होत्रा ने आगे कहा कि कंपनी मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को और बढ़ा रही है और नए क्षेत्र जोड़कर अपनी विनिर्माण गतिविधियों में विविधता ला रही है। डाबर की देशभर में 13 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। डाबर इंडिया पश्चिम एशिया और यूरोप जैसे क्षेत्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी का विस्तार करने की भी योजना बना रही है।

एनुअल कैपिटल एक्सपेंडिचर 350-450 करोड़

कंपनी का एनुअल कैपिटल एक्सपेंडिचर लगभग 350-450 करोड़ रुपये है। डाबर के CEO ने कहा कि इसके अलावा कंपनी अपने मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशन को मजबूत कर रही है। कुछ यूनिट्स को बंद कर दिया है, जहां कर लाभ समाप्त हो रहे हैं, और नई यूनिट्स चालू की जा रही हैं, जहां जीएसटी लागू हो रहा है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *