मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने “फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजी” की सेवाएं देने वाली एक फर्म पर चाबुक चलाया है। साथ ही उसे लोगों से फीस के नाम पर लिए गए 30 लाख रुपये को वापस करने का आदेश दिया है। सेबी का कहना है कि कंपनी बिना पंजीकरण के लोगों को निवेश से जुड़े सलाह दे रही थी। SEBI ने बुधवार 22 नवंबर को जारी आदेश में “पी कृष्णकुमार और जगदीशन एस” को अपने-अपने क्लाइंट्स से लिए करीब 30.92 लाख रुपये को वापस करने को कहा है।ये दोनों ‘वाईएम फॉरकास्ट’ नाम की एक वेबसाइट चलाते थे। SEBI ने कहा कि इन्होंने “अवैध तरीके” से लोगों से यह पैसे लिए थे।
“फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजी” बताने वाले इन 2 शख्स के सितारे बिगड़े, SEBI ने ₹30.9 लाख लौटाने का दिया आदेश
SEBI के चीफ जनरल मैनेजर R Ramar ने एर आदेश में कहा, “नोटिस प्राप्तकर्ताओं (कृष्णकुमार और जगदीसन) की गतिविधियों से पता चलता है कि वे बिना किसी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के निवेश सलाहकार काम कर रहे थे। इसलिए, मुझे लगता है कि नोटिस प्राप्तकर्ताओं ने सेबी एक्ट की धारा 12(1) के प्रावधानों का उल्लंघन किया है।” SEBI के पास नवंबर 2022 में एक ईमेल के जरिए यह शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आदेश में कहा गया है कि वे ग्राहकों से 9,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये तक की फीस चार्ज कर रहे थे।
संपर्क करने पर, नोटिसी नंबर 1 ने कहा कि उसने पास NISM सर्टिफिकेशन हैं और वह एक वेबसाइट (www.ymforecast.com), यूट्यूब और टेलीग्राम चैनल के जरिए शेयर बाजार को लेकर ज्योतिष आधारित भविष्यवाणी करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें SEBI के कानूनों की जानकारी नहीं थी और इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने यह काम बंद कर दिया है। उन्होंने ज्योतिष सलाह और वित्तीय ज्योतिष सेवाओं के बदले 26 लाख रुपये फीस ली थी।
आदेश में कहा गया है कि “नोटिस प्राप्तकर्ताओं ने मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक सिर्फ एस्ट्रोलॉजी से जुड़ी सेवाएं ही नहीं दी है, बल्कि उन्होंने अपने कई सेवाओं को मिलाकर एक पूरा पैकेज ऑफर किया था, जिसमें ज्योतिष सलाह और वित्तीय ज्योतिष सेवाएं शामिल हैं।
जगदीसन ने हालांकि सेबी के नोटिस और रिमाइंडर का जवाब नहीं दिया। हालांकि कृष्णकुमार ने अपने जवाब में बताया कि जगदीसन उनके रिश्तेदार हैं। कृष्णकुमार की पत्नी की बहन की शादी जगदीसन से हुई है।