Ultratech का हो सकता है Kesoram Industries का सीमेंट बिजनेस! शेयर में लगा अपर सर्किट

सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) के सीमेंट एसेट्स में दिलचस्पी रखती है और इसे खरीद सकती है। इसके लिए ड्यू डिलीजेंस प्रोसेस को फॉलो किया जा रहा है। यह जानकारी CNBC-TV 18 को सोर्सेज से मिली है। इस खबर के सामने आने के बाद केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयरों में 23 नवंबर को 5 प्रतिशत की तेजी आई और बीएसई और एनएसई दोनों पर अपर सर्किट लगा। स्टॉक अभी बीएसई पर 123.27 और एनएसई पर 123.80 रुपये के स्तर पर है, जो इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर भी है।

इस बीच, 23 नवंबर को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक फिसल गए। सूत्रों के अनुसार अल्ट्राटेक सीमेंट, केसोराम इंडस्ट्रीज के मौजूदा प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बायआउट करने या केसोराम के सीमेंट बिजनेस की खरीद करने, दोनों ही विकल्पों की संभावना तलाश रही है।

किस-किस कारोबार में है केसोराम इंडस्ट्रीज

केसोराम इंडस्ट्रीज, BK Birla Group की कंपनी है। यह कंपनी सीमेंट, टायर, ट्यूब, रेयॉन, कागज, हैवी केमिकल्स और स्पन पाइप की मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी हुई है। सितंबर 2023 में समाप्त तिमाही (Q2FY24) में, केसोराम इंडस्ट्रीज की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं शुद्ध घाटा एक साल पहले की इसी अवधि के 59 करोड़ रुपये से कम होकर 58 करोड़ रुपये हो गया।

Titan Stock: टाइटन के शेयरों की लंबी उड़ान, सभी टारगेट प्राइस को किया पार, अभी और चढ़ेगा?

1 साल में 114% चढ़ा शेयर

बीएसई पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 1 माह में करीब 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं 6 माह में शेयर करीब 90 प्रतिशत और 1 साल में 114 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 53.70 और एनएसई पर 53.10 रुपये है। शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत गिरावट के साथ बीएसई पर 111.53 और एनएसई पर 112.05 रुपये है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *