Market Outlook: FIIs की खरीदारी से बाजार को मिला सपोर्ट, बीते हफ्ते लगातार चौथे सप्ताह बढ़त लेकर बंद हुआ बाजार

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) की तरफ से बाजार में खरीदारी, कच्चे तेल की कीमतों और यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट के चलते बीते हफ्ते भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स वीकली आधार पर लगातार चौथे हफ्ते बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। 24 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 175.31 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 65,970.04 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62.9 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 19,794.7 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 0.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। New India Assurance Company, CG Power and Industrial Solutions, Tube Investments of India, SJVN, Gland Pharma और Bharat Heavy Electricals मिडकैप का टॉप गेनर रहा। वहीं दूसरी तरफ Vodafone Idea, Solar Industries India, Rajesh Exports, Indian Bank और Oil India टॉप लूजर रहा।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Talbros Automotive Components, Man Infraconstruction, 3i Infotech, Sequent Scientific, Syncom Formulations, Rattanindia Enterprises, 63 Moons Technologies, Prataap Snacks, Summit Securities, Nahar Spinning Mills और Goldiam International में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Apollo Micro Systems, SEPC, Repco Home Finance, RattanIndia Power, Spandana Sphoorty Financial, Rategain Travel Technologies, Reliance Power and Jindal Saw में 8-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते सपाट बंद हुआ। Life Insurance Corporation of India, Adani Wilmar, Hero MotoCorp, Hindustan Aeronautics, Bajaj Auto Bharat Petroleum Corporation लॉर्जकैप के टॉप गेनर रहा। वहीं Zomato, Info Edge India, Cipla, Bharat Electronics और Oil and Natural Gas Corporation टॉप लूजर रहें।

मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो बीते हफ्ते Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद HDFC Bank, Bharti Airtel और Titan Company का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Tata Consultancy Services, Bajaj Finance और Larsen & Toubro के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

बीते हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं मेटल, ऑयल एंड गैस, फार्मा इंडेक्स में भी 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि दूसरी तरफ पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.4 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

24 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इक्विटी बाजार में 2,112.38 करोड़ रुपये की खरीदारी की। वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भी 1,472.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की। नवंबर में अब तक FIIs ने भारतीय इक्विटी बाजार में 5,101.72 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DIIs ने 9,814.84 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया निचले स्तर पर बंद हुआ। 24 नवंबर को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.37 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 17 नवंबर को रुपया 83.27 पर बंद हुआ था।

बाजार को FII की बिकवाली बंद होने का इंतजार, आगे किसी बड़ी गिरावट का अभी खतरा नहीं- दीपक शेनॉय

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *