Banking Stocks: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर इस महीने ढाई फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। एक मार्च से सिटी बैंक इसका हो चुका है और तब से इसके शेयर 19 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुके हैं। अब आगे की बात करें तो सितंबर तिमाही में बैंक की वित्तीय सेहत मार्केट की उम्मीदों से भी बेहतर रही तो ब्रोकरेज इसे लेकर काफी बुलिश हैं। अभी इसके शेयर BSE पर 1008.15 रुपये के भाव (24 नवंबर का क्लोजिंज प्राइस) पर हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक इस लेवल से यह करीब 24 फीसदी उछल सकता है।
Banking Stocks: इस प्राइवेट बैंक में दिख रहा ब्रोकरेज को दम, फटाफट पैसे लगाने की सलाह
एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो 16 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 814.25 रुपये पर था। इसके बाद 6 महीने में करीब 29 फीसदी उछलकर यह 20 सितंबर 2023 को 1,047.45 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक डिजिटल पर फोकस और लगातार नई टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स पर निवेश से बैंक की ग्रोथ को सपोर्ट मिल सकता है। बढ़ती ब्याज दरों के माहौल में मार्जिन को सपोर्ट मिला है लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities का मानना है कि डिपॉजिट फ्रेंचाइजी की क्वालिटी बेहतर होने और बाकी बड़े प्राइवेट बैंकों से कॉम्पटीशन में इसके आगे बढ़ने की अभी काफी गुंजाइश है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-26 के बीच इसका लोन सालाना 14 फीसदी और डिपॉजिट 13 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसे 1150 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।
वहीं एक और ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इसे टॉप पिक में रखा है। जेफरीज ने 1250 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। बैंक के साथ पॉजिटिव ये है कि इसने गांवों में भी कर्ज के लक्ष्यों को हासिल किया तो RBI ने अनसिक्योर्ड लोन और NBFC लोन पर RBI की हालिया कार्रवाई का सीमित ही असर दिख रहा है। इसके अलावा बैंक ने मार्च में सिटी बैंक को खरीद लिया था जिससे इसके कारोबारी को मजबूती मिली है।
Axis Bank के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही
सितंबर तिमाही में एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी उछलकर 5863 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान नेट इंटेरेस्ट मार्जिन भी 19 फीसदी बढ़कर 12,135 करोड़ रुपये और नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 15 बीपीएस (0.15 फीसदी) उछलकर 4.11 फीसदी हो गया। ग्रॉस एनपीए 2.5 फीसदी से फिसलकर 1.73 फीसदी पर आ गई।