आ गई TCS के शेयर बायबैक की तारीख, निवेशकों के पास 19.5% लाभ कमाने का मौका, जानें डिटेल

TCS Share Buyback: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का करीब 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक आगामी 1 दिसंबर को शुरू होगा और 7 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने मगंलवार 28 नवंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। शेयर बायबैक के तहत कंपनी अपने शेयरों को वापस खरीदती हैं। आमतौर पर शेयरधारकों को मौजूदा भाव से अधिक राशि देकर कंपनी उनसे शेयर वापस खरीदती है। TCS ने बताया कि वह अपने 1 रुपये फेस वैल्यू वाले करीब 4.09 करोड़ शेयरों को बायबैक करेगी, यानी वापस खरीदेगी। यह सितंबर तिमाही तक जारी TCS के कुल शेयरों का करीब 1.12 प्रतिशत शेयर हैं।

इन शेयरों को 4,150 रुपये के भाव पर वापस खरीदने का प्रस्ताव रखा गया है। जबकि TCS के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 3,473.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह देखे तों कंपनी ने अपने शेयरों को मौजूदा भाव से करीब 19.5% अधिक भाव खरीदने का प्रस्ताव रखा है।

TCS ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में कहा, “कंपनी का मानना है कि बायबैक से कंपनी की मुनाफे या अर्निंग्स पर कोई असर पड़ने की संभावना नहीं है। इसमें सिर्फ निवेश के लिए उपलब्ध राशि में कुछ कमी आएगी, जिसे कंपनी शायद अिक आय कमाने के लिए कहीं और निवेश कर सकती थी। “

यह भी पढ़ें- PB Fintech के शेयरों में उछाल, Policy Bazaar में करेगी 350 करोड़ का निवेश

शेयर बायबैंक में, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 2,96,03,690 शेयर, जबकि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 11,358 शेयरों को बायबैक करने का इरादा जताया है। बायबैक प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी कंपनी में 72.3 प्रतिशत से बढ़कर 72.41 प्रतिशत हो जाएगी।

टीसीएस ने पहली बार अपने शेयर फरवरी 2017 में वापस खरीदे थे। तब इसने मौजूदा भाव से करीब 18 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे। इसके बाद जून 2018 और अक्टूबर 2020 में इसने क्रमश: 18 और 10 प्रतिशत के प्रीमियम पर 16,000 करोड़ रुपये के दो बायबैक किए। आखिरी बार इसने जनवरी 2022 में 17 फीसदी के प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *