OpenAI के बोर्ड में Microsoft की एंट्री, Sam Altman ने आधिकारिक तौर पर संभाला CEO का पद

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंसी कंपनी OpenAI, ChatGPT की पहली सालगिरह मना रही है। इस मौके पर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की OpenAI के CEO की पोजिशन पर वापसी हो गई है। ऑल्टमैन को बर्खास्त किए जाने के बाद चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मीरा मुराती को इंटरिम सीईओ बनाया गया था। अब वह वापस अपने CTO वाले रोल में लौट चुकी हैं। इसके अलावा OpenAI के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन को एक बार फिर प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। इतना ही नहीं अब OpenAI में सबसे बड़ी निवेशक Microsoft को भी, कंपनी के नॉन प्रॉफिट बोर्ड में नॉन-वोटिंग ऑब्जर्वर की सीट दी जा रही है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कंपनी की बागडोर आधिकारिक तौर पर वापस संभालने के बाद अपने पहले आधिकारिक संदेश में यह घोषणा की। ऑब्जर्वर स्टेटस का मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट का रिप्रेजेंटेटिव, OpenAI की बोर्ड मीटिंग्स में भाग ले सकता है और गोपनीय जानकारी को एक्सेस कर सकता है। लेकिन उसके पास डायरेक्टर्स को चुनने का या उनके चुनाव जैसे मामलों में वोटिंग का अधिकार नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला कह चुके हैं कि OpenAI में गवर्नेंस बदलने की जरूरत है। Microsoft के पास OpenAI में 49% हिस्सेदारी है।

कहां से शुरू हुआ था मामला

बता दें कि OpenAI के बोर्ड ने 17 नवंबर को को-फाउंडर और सीईओ सैम ऑल्टमैन को अचानक से नौकरी से निकाल दिया था, यह कहकर कि उसे ऑल्टमैन की काबिलियत पर भरोसा नहीं है कि वह OpenAI को आगे लेकर जा पाएंगे। इसके बाद Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया। साथ ही कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन को उनके ‘साथियों के साथ’ अपने यहां नौकरी दे डाली, जिसके बारे में खुद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। उन्होंने कहा था कि ऑल्टमैन, माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। दूसरी तरफ OpenAI की ओर से वीडियो स्ट्रीमिंग साइट Twitch के को-फाउंडर एम्मेट शीयर को नया अंतरिम CEO बनाए जाने का फैसला करने की खबर सामने आई।

खुलते ही 5% टूटा Thomas Cook India का शेयर, लगा लोअर सर्किट

लेकिन फिर अचानक से पूरा सिनेरियो तब बदल गया, जब ऑल्टमैन की OpenAI में वापसी हो गई। वैसे तो सैम ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद OpenAI के निवेशक, उनकी बहाली को लेकर कंपनी के बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। इतना ही नहीं एंप्लॉयीज ने कहा था कि वह भी कंपनी छोड़कर चले जाएंगे। इसके बाद खबर आई कि OpenAI में वापसी को लेकर ऑल्टमैन के साथ बातचीत हुई है लेकिन यह बेअसर रही और OpenAI ने एम्मेट शीयर को नया अंतरिम CEO बनाने का फैसला किया है। लेकिन फिर OpenAI की X पोस्ट सामने आई, जिसमें कहा गया कि ऑल्टमैन की CEO के तौर पर कंपनी में वापसी हो रही है।

नया बोर्ड भी है बना

ऑल्टमैन की वापसी के साथ ही OpenAI में नया बोर्ड भी बना है, जिसमें सेल्सफोर्स के पूर्व को-सीईओ ब्रेट टेलर (Bret Taylor), अमेरिका के पूर्व ट्रेजरी सेक्रेटरी और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट लैरी समर्स (Larry Summers), Quora के सीईओ एडम डीएंजेलो को शामिल किया गया है। बोर्ड में छह और सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जिनके पास टेक्नोलॉजी से लेकर सेफ्टी और पॉलिसी तक के क्षेत्र में विशेषज्ञता हो। OpenAI के चीफ साइंटिस्ट Ilya Sutskever अब बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं।

लाइव इंटरव्यू में अरबपति एलॉन मस्क के बिगड़े बोल, X छोड़ने वाले एडवर्टाइजर्स को कहा बुरा-भला

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *