Tata Power के शेयरों में 2% गिरावट, Morgan Stanley, Citi के नेगेटिव आउटलुक के बाद लुढ़के शेयर

Tata Power Company के शेयरों में आज 30 नवंबर को 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। इस समय यह शेयर 2.12 फीसदी गिरकर 267.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी द्वारा FY27 के रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट गाइडेंस में कटौती के बाद मॉर्गन स्टेनली और सिटी ने स्टॉक को नेगेटिव आउटलुक दिया है। यही वजह है कि निवेशक आज स्टॉक में बिकवाली कर रहे हैं। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 85,459.36 करोड़ रुपये हो गया है।

टाटा पावर के CEO का बयान

टाटा पावर के एमडी और सीईओ प्रवीर सिन्हा ने कहा कि कंपनी अब अगले चार सालों में अपने रेवेन्यू, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स को दोगुना करने पर विचार कर रही है। इसके एक दिन बाद इंटरनेशनल ब्रोकरेज ने इसे नेगेटिव आउटलुक दिया है।

क्या है ब्रोकरेज की राय

मॉर्गन स्टेनली ने टाटा पावर स्टॉक पर “अंडरवेट” कॉल बनाए रखी है, और प्रति शेयर 213 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। कंपनी ने अपने FY27 रेवेन्यू और PAT गाइडेंस को 13 फीसदी और 17 फीसदी कम कर दिया है।

इसके अलावा, टाटा पावर के कैपिटल एक्सपेंडिचर गाइडेंस में लगभग 20 फीसदी की कटौती की गई। टाटा पावर ने वित्त वर्ष 24-27 में 60,000 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजनाओं की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें एक बड़ा हिस्सा (45 फीसदी) रेन्यूएबल एनर्जी के लिए आवंटित किया गया है। इसके अलावा, सिटी ने 179 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ टाटा पावर स्टॉक पर “Sell” कॉल जारी किया है।

क्या है टाटा पावर का प्लान

टाटा पावर पुणे के पास भिवपुरी और शिरावता में दो प्रोजेक्ट्स पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इन दोनों प्रोजेक्ट्स से 2,800 मेगावाट रिन्यूएबल कैपिसिटी जुड़ेगी। कंपनी FY27 तक 15 GW और 2030 तक 20 GW की रिन्यूएबल पावर जनरेशन पर भी विचार कर रही है। इसके अलावा यह तीन अतिरिक्त वाटर रिजर्व से 9 GW पंप हाइड्रो की तैयारी में है।

कंपनी ईवी चार्जिंग और ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) अवसरों का लाभ उठाने पर फोकस कर रही है। इसका लक्ष्य FY23 की तुलना में FY27 तक राजस्व, EBITDA और PAT को लगभग दोगुना करने का है।

कंपनी नॉन-कोर एक्टिविटी की हिस्सेदारी को वित्त वर्ष 2027 तक घटाकर 10 फीसदी करना चाहती है, जो वित्त वर्ष 23 में 60 फीसदी थी। टाटा पावर प्रबंधन ट्रांसमिशन और पंप स्टोरेज की संभावनाओं को लेकर आशावादी है। टाटा पावर मैनेजमेंट ट्रांसमिशन और पंप स्टोरेज की संभावनाओं को लेकर आशावादी है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *