PSU Stocks: शेयर मार्केट में आज लगातार चौथे दिन बहार छाई हुई है। मार्केट के बुलिश रुझान के बीच बिजली बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी NTPC के शेयर लगातार पांचवे दिन आज चढ़े हैं। आज इंट्रा-डे में तो यह 5 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एक साल से भी कम समय में इसने करीब 71 फीसदी रिटर्न दिया है। मार्कट एक्सपर्ट्स इस महारत्न कंपनी में आगे भी बंपर तेजी के रुझान देख रहे हैं। आज की बात करें तो बीएसई पर अभी यह 4.69 फीसदी की बढ़त के साथ 273.55 रुपये (NTPC Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 5.40 फीसदी उछलकर 275.40 रुपये पर पहुंच गया था।
PSU Stocks: 5% उछलकर NTPC रिकॉर्ड हाई पर, मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का करें इंतजार?
ब्रोकरेज ने किस टारगेट पर दी निवेश की सलाह
एनटीपीसी की योजना वित्त वर्ष 2026 के बाद थर्मल पावर कैपेसिटी 11.2 गीगावॉट बढ़ाने की है। अभी 10 गीगावॉट पर काम चल रहा है और 11.2 गीगावॉट की योजना इसके अतिरिक्त है। ऐसे में इसकी कमाई की ग्रोथ आने वाले समय में अच्छी दिख रही है। क्षमता में विस्तार के साथ यह ग्रीन हाईड्रोजन/बैट्री स्टोरेज जैसे नए एरिया पर फोकस कर रही है। इससे कंपनी की कमाई डाईवर्सिफाई होगी, ESG रेटिंग्स में सुधार होगा और कमाई भी बढे़गी। इन सबका फायदा निवेशकों को भी मिलेगा।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक बिजली टैरिफ से जुड़े नियमों पर नजर तो रहेगी लेकिन इसके RoE पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा क्योंकि कंपनी क्षमता बढ़ा रही है। इन सब वजहों से ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 300 रुपये पर फिक्स किया है। चार्ट पर बात करें तो ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट के मुताबिक इसके शेयर 20-, 50-, 100- और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है।
NTPC के शेयरों ने कैसा रिटर्न दिया है?
एनटीपीसी के शेयर पिछले साल 26 दिसंबर 2022 को एक 161.20 रुपये पर थे। यह इसका एक साल का निचला स्तर है। इसके बाद एक साल से भी कम समय में यह 70.84 फीसदी उछलकर आज 275.40 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। ब्रोकरेज के मुताबिक अभी यह और ऊपर 300 रुपये तक पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।