Bharti Airtel में भारती टेलीकॉम ने 8,301 करोड़ रुपये की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की प्रोमोटर फर्म भारती टेलीकॉम (Bharti Telecom) ने शुक्रवार को खुले बाजार लेनदेन के जरिये देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में अतिरिक्त 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। भारती टेलीकॉम ने ये हिस्सेदारी 8,301 करोड़ रुपये में खरीदी। भारती टेलीकॉम सुनील भारती मित्तल परिवार और सिंगापुर स्थित सिंगटेल के सह-स्वामित्व वाली कंपनी है। इस कंपनी की 30 सितंबर तक भारती एयरटेल में 38.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस लेनदेन के साथ भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की सीधी हिस्सेदारी 39.7 प्रतिशत हो जाएगी। वर्तमान लेनदेन से पहले उसके पास 38.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने प्रमोटर समूह इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Indian Continent Investment Ltd) से हिस्सेदारी खरीदी है। विक्रेता के पास 30 सितंबर, 2023 तक भारती एयरटेल में 5.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सूत्रों के अनुसार, 30 सितंबर, 2022 तक सिंगापुर स्थित सिंगटेल के पास भारती टेलीकॉम में 50.56 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं मित्तल परिवार के पास 49.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) के पास उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, भारती टेलीकॉम ने 8.11 करोड़ से अधिक शेयर खरीदे है।

HUL ने लीडरशिप में किया बदलाव, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर करेगी फोकस

ये खरीदारी भारती एयरटेल में 1.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। शेयरों को औसतन 1,023 रुपये के भाव पर खरीदा गया है। इससे कुल लेनदेन मूल्य 8,301.73 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल सितंबर में, सिंगटेल इकाइयों विरिडियन (Viridian) और पेस्टल (Pastel) ने भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में संयुक्त रूप से 1.76 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 7,128 करोड़ रुपये में बेच दी थी।

दूसरी तरफ भारती एयरटेल के प्रमोटर भारती टेलीकॉम ने खुले बाजार लेनदेन के जरिये सिंगटेल इकाई पेस्टल लिमिटेड (Pastel Ltd) से 6,602 करोड़ रुपये में 1.63 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। पिछले साल के लेन-देन के बाद, सिंगटेल समूह (Singtel Group) के पास कंपनी में 29.7 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जिसमें भारती टेलीकॉम के जरिये 19.2 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी और 10.5 प्रतिशत प्रत्यक्ष हिस्सेदारी शामिल थी। शुक्रवार को एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 0.27 प्रतिशत गिरकर 1,012 रुपये पर बंद हुए।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *