एथेनॉल सप्लाई के एक ऑर्डर से 11% तक चढ़ा यह स्टॉक, क्या आपके फोलियो में है?

4 दिसंबर का दिन एग्रो प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BCL Industries के लिए काफी अच्छा रहा। शुरुआती कारोबार में शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी देखी गई। दरअसल कंपनी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 561 करोड़ रुपये का एथेनॉल सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इसके बाद 4 दिसंबर को BCL Industries का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 54.56 रुपये पर खुला। जल्द ही यह पिछले बंद भाव से करीब 11.5 प्रतिशत की तेजी दर्शाता हुआ 60.25 रुपये के हाई पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 55.45 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में 60.30 रुपये के हाई तक गया।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीसीएल इंडस्ट्रीज ने अपनी सब्सिडियरी Svaksha Distillery के साथ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के एक टेंडर में हिस्सा लिया था। यह टेंडर एथेनॉल सप्लायर चुनने के लिए निकाला गया था। टेंडर के तहत BCL Industries को नवंबर 2023 से अक्टूबर 2024 तक 4.96 लाख लीटर और सब्सिडयरी Svaksha Distillery को 3.24 लाख लीटर एथेनॉल सप्लाई करने के लिए चुना गया। इस तरह दोनों मिलकर 8.20 लाख लीटर एथेनॉल की सप्लाई करेंगी। ऑर्डर की कुल वैल्यू 561 करोड़ रुपये है। इसके अलावा कंपनी की सब्सिडयरी Svaksha Distillery को 10000 लीटर एथेनॉल रिलायंस इंडस्ट्रीज को सप्लाई करने का भी ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू 6.73 करोड़ रुपये है।

5 साल में कितना चढ़ा शेयर

बीसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर बीएसई पर 60.85 और एनएसई पर 60.80 रुपये है। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 28.60 रुपये और एनएसई पर 28.54 रुपये है। साल 2023 में अब तक शेयर 81.27 प्रतिशत चढ़ा है। पिछले 5 वर्षों में इसकी कीमत में 450 प्रतिशत का उछाल आया है।

4 राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद 5% तक चढ़ा PNB का शेयर, हिट किया 52 वीक का हाई

Q2 में मुनाफा 2000% बढ़ा

सितंबर 2023 तिमाही में बीसीएल इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 2000 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 17.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2022 में मुनाफा 80 लाख रुपये था। कंपनी की नेट सेल्स सितंबर 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 6.26 प्रतिशत बढ़कर 480.71 करोड़ रुपये हो गई।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *