Inox Wind Energy ने सब्सिडियरी कंपनी Inox Wind में किया 800 करोड़ का निवेश, उछले शेयर
आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड (IWEL) ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड (IWL) में 800 करोड़ रुपये का निवेश किया है। सब्सिडियरी कंपनी इस फंड का इस्तेमाल बकाया कर्ज के एक हिस्से को चुकाने के लिए करेगी। इस खबर के बीच Inox Wind Ltd के शेयरों में आज 4 दिसंबर को 16.71 फीसदी की दमदार रैली आई। यह स्टॉक 336 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दूसरी ओर, आज आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरों में भी 8 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 7.51 फीसदी बढ़कर 4212 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, इंट्राडे में इसने 4,221 रुपये के 52-वीक हाई को छू लिया।
कंपनी का बयान
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, “आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड ने आईनॉक्स विंड लिमिटेड में 800 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया। इस फंड का इस्तेमाल IWL के मौजूदा कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा।” IWEL ने पहले स्टॉक एक्सचेंजों पर ब्लॉक डील के माध्यम से आईनॉक्स विंड के इक्विटी शेयरों की बिक्री के माध्यम से 800 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आईनॉक्स विंड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) कैलाश ताराचंदानी ने कहा, “IWL के प्रमोटर द्वारा धन जुटाने का हालिया दौर और उसके बाद IWL में पूंजी निवेश नेट-डेट फ्री कंपनी बनने के लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है।”
एक अलग बयान में कहा गया है, “800 करोड़ रुपये के इस कैश कंसिडरेशन के लिए आईनॉक्स विंड ने IWEL को 10 रुपये के 0.01 फीसदी नॉन कनवर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर (NCRPS) आवंटित किए हैं।” INOXGFL ग्रुप दो प्रमुख वर्टिकल – केमिकल और रिन्यूएबल एनर्जी में काम कर रहा है। इसकी चार लिस्टेड एंटिटी हैं, जिनमें गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL), आईनॉक्स विंड लिमिटेड, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड और आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड शामिल हैं।