नये साल में नये स्पेक्ट्रम की नीलामी होती हुई दिखाई दे सकती है। सरकार अगले साल जनवरी में स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार जनवरी में स्पेक्ट्रम की नीलामी करने वाली है। लेकिन इस बार सरकार प्रीमियम 600 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं करेगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम को नहीं रखेगी। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी। लिहाजा सरकार ने इसकी नीलामी फिलहाल नहीं करने का मन बनाया है।
सरकार नये साल में जनवरी महीने में करेगी स्पेक्ट्रम की नीलामी – सूत्र
इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार की स्पेक्ट्रम नीलामी की तैयारी कर रही है। अगली जनवरी में सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी कर सकती है। कुछ सर्किल में एयरटेल (Airtel), और वोडाफोन आइडिया (Vi) के लाइसेंस मार्च में खत्म हो रहे हैं। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि सरकार इस नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम नहीं रखेगी।
असीम मनचंदा ने इस पर और जानकारी देते हुए कहा कि सूत्रों के मुताबिक 600 MHz स्पेक्ट्रम की अभी कीमत तय नहीं हो सकी है इसलिए इसे नीलामी से बाहर रखा जा सकता है। वहीं पिछली नीलामी में 600 MHz स्पेक्ट्रम के लिए कोई बोली नहीं आई थी। सरकार एक बार फिर TRAI से 600 MHz स्पेक्ट्रम पर राय लेगी। माना जा रहा है कि TRAI इस बार 600 MHz स्पेक्ट्रम की कीमत घटाने पर फैसला लेगी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)