Net Avenue Technologies IPO Listing: 133% के बंपर प्रीमियम के साथ शुरुआत, लेकिन एंट्री के साथ ही लगा लोअर सर्किट
Net Avenue Technologies IPO Listing: Net Avenue Technologies की 8 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर बंपर शुरुआत हुई। शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 133 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 42 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। लेकिन शेयर बाजार में एंट्री के तुरंत बाद ही शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आई और लोअर सर्किट लग गया। इस वक्त शेयर 39.90 रुपये पर है।
Net Avenue Technologies का इश्यू 30 दिसंबर को खुला था और 4 दिसंबर को बंद हुआ। इसे निवेशकों से बंपर रिस्पॉन्स मिला था और यह 511.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत रखे गए 3,792,000 शेयरों के बदले में 1,93,85,20,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। आईपीओ का साइज 10.25 करोड़ रुपये था और प्राइस बैंड 16-18 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 61.99 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 616.25 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 721.89 गुना सब्सक्राइब हुआ।