Ather Energy IPO : E-scooter बनाने वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, दिवाली 2024 तक लिस्ट होने का है प्लान


Ather Energy IPO : इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। यह भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्लीलर बनाने वाली पहली स्टार्टअप कंपनियों में से एक है। कंपनी का इरादा अगले साल दिवाली तक या 2025 की शुरुआत में स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना है। एक सूत्र ने आज 14 दिसंबर को CNBC-TV18 को यह जानकारी दी है। सूत्र ने कहा कि एथर ने आईपीओ प्लान और वैल्यूएशन पर इनपुट मांगना शुरू कर दिया है। कंपनी द्वारा मार्च 2024 तक बैंकरों की नियुक्ति करने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी।

कंपनी ने बेचे 1.73 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर

IIT मद्रास के ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वप्निल जैन द्वारा साल 2013 में लॉन्च किए गए एथर ने अब तक 1.73 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। वर्तमान में, एथर ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस और बजाज ऑटो के साथ देश के टॉप चार इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों में से एक है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में कंपनी की 12 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। यह जल्द ही अपने हाई परफॉर्मेंस 450 एपेक्स स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी। एथर अपने नए फैमिली स्कूटर पर बड़ा दांव लगा रहा है जिसे मई 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एथर आईपीओ से पहले बिक्री की मात्रा बढ़ाने के लिए फैमिली स्कूटर पर भरोसा कर रहा है।

क्या है कंपनी का प्लान

FAME सब्सिडी में कमी के कारण एथर एनर्जी के IPO की योजना में देरी हो गई थी, लेकिन कंपनी अब इसके लिए तैयार है। सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “एथर प्रॉफिटेबिलिटी के लिए इंतजार नहीं करना चाहता है, लेकिन आईपीओ लाने से पहले 3,500-4,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रन रेट का लक्ष्य रखेगा।”

एथर एनर्जी में भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का निवेश है। इसकी ईवी स्टार्टअप में 34 फीसदी हिस्सेदारी है। फिलहाल कंपनी का फोकस बिक्री को बढ़ाने पर भी है। यह हर महीने 15-20 नए स्टोर लॉन्च करने और 2024 के अंत तक कम से कम 400-450 स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक 20 दिसंबर 2023 से पहले SEBI के पास आईपीओ कागजात दाखिल करने की तैयारी कर रही है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *