Happy Forgings IPO: 808-850 रुपये प्रति शेयर रहेगा प्राइस बैंड, कब से कब तक लगा सकते हैं बोली


प्रिसीजन मशीन्ड प्रोडक्ट बनाने वाली Happy Forgings के 19 दिसंबर को खुलने जा रहे IPO के लिए प्राइस बैंड सेट कर दिया गया है। यह 808-850 रुपये प्रति शेयर रहेगा। कंपनी का प्लान इस इश्यू से 1,008.59 करोड़ रुपये जुटाना है। Happy Forgings IPO 21 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 17 इक्विटी शेयरों का रखा गया है। एंकर निवेशक 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

IPO के तहत 400 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 71.6 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर पारितोष कुमार गर्ग (HUF) 49.2 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे और शेष 22.4 लाख शेयर इनवेस्टर इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-III द्वारा बेचे जाएंगे। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की 88.24 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी शेयर इनवेस्टर इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-III के पास हैं।

रिजर्व हिस्से की डिटेल

हैप्पी फोर्जिंग्स ने अपने पब्लिक इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले इंडीविजुअल्स के लिए और शेष 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए अलग रखा गया है। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, इक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। IPO शेड्यूल के अनुसार कंपनी 22 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट कर सकती है। सफल निवेशकों को 26 दिसंबर तक उनके डीमैट अकाउंट्स में इक्विटी शेयर मिल जाएंगे। BSE और NSE पर इसके इक्विटी शेयरों में कारोबार 27 दिसंबर से शुरू होगा।

Credo Brands Marketing IPO: मुफ्ती जीन्स बनाने वाली कंपनी ने प्राइस बैंड किया फिक्स, 19 दिसंबर से ओपन हो रहा इश्यू

क्या करती है कंपनी

पंजाब स्थित हैप्पी फोर्जिंग्स मुख्य रूप से ऑटोमोटिव, ऑफ-हाइवे व्हीकल, तेल और गैस, पावर जनरेशन, रेलवे और विंड टरबाइन इंडस्ट्री जैसे कई सेक्टर्स में घरेलू और ग्लोबल ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सर्विस प्रोवाइड करती है। इसके ग्राहकों में AAM इंडिया मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन, अशोक लीलैंड, बोनफिग्लिओली ट्रांसमिशन, इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स, जेसीबी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मेरिटर हैवी व्हीकल सिस्टम्स कैमरी एसपीए, एसएमएल इसुजु, स्वराज इंजन, टाटा कमिंस, वॉटसन एंड चालिन इंडिया और यानमार इंजन मैन्युफैक्चरिंग इंडिया शामिल हैं।

IPO के पैसों का कहां होगा इस्तेमाल

कंपनी IPO से होने वाली कमाई में से 171.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए करेगी। इसके अलावा, फंड से 152.76 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुकाया जाएगा। इसके अलावा, शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए अलग रखी जाएगी।

Doms Industries IPO : रिटेल निवेशकों ने संभाला मोर्चा, पहले दिन ही 5.71 गुना सब्सक्राइब



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *