Trade setup for today : बाजार एक और तेजी के लिए तैयार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार ने कल चतुराई से नुकसान की भरपाई की और 13 दिसंबर को हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले छह दिनों के समर्थन के रूप में 20,800-20,850 पर बनी पकड़ और कल आई स्मार्ट रिकवरी के साथ, निफ्टी 50 कंसोलीडेशन के बीच फिर से 21,000-21,100 की ओर बढ़ने की तैयारी कर रहा है। 13 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 34 अंक बढ़कर 69,585 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 20 अंक बढ़कर 20,926 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने दोजी कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो आगे के बाजार रुझानों के बारे में खरीदारों और विक्रेताओं के बीच अनिर्णय का संकेत देता है।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निचले स्तर पर खरीदारी आने के संकेत मिले हैं। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेट संतुलन रेखा तक पहुंच गया है और अब एक पॉजिटिव क्रॉसओवर देने के कगार पर है जो इस बात का संकेत है कि यह ऊपर की ओर तेजी का एक नया चक्र शुरू कर सकता है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,000-21,050 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ 20,770 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 21,000-21,050 की तत्काल बाधा को पार कर जाता है तो फिर इसमें 21,202-21,447 का स्तर देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 20,951 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 20,993 और 21,062 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 20,813 फिर 20,770 और 20,701 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

बैंक निफ्टी

निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,181 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,255 और 47,375 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 46,940 फिर 46,866 और 46,745 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

21,000 की स्ट्राइक पर 1.61 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 20,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 50.68 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

20,500 की स्ट्राइक पर 1.01 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 20,500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 42.3 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 21,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

65 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 65 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Container Corporation of India, TVS Motor Company, Pidilite Industries, Dr Lal PathLabs और Vedanta के नाम शामिल हैं।

26 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 26 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें LTIMindtree, Granules India, L&T Technology Services, Zee Entertainment Enterprises और Bata India के नाम शामिल हैं।

29 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 29 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें PI Industries, Apollo Tyres, UltraTech Cement, AU Small Finance Bank और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।

Max Health share price: सहारा हॉस्पिटल के अधिग्रहण से मैक्स हेल्थ को होगा फायदा, 10 ब्रोकरेज ने दी ‘BUY’ कॉल

68 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 68 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Birlasoft, Dr Reddy’s Laboratories, United Spirits, Can Fin Homes और Alkem Laboratories के नाम शामिल हैं।

पुट कॉल रेशियो

निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 13 दिसंबर को बढ़कर 0.96 हो गया जो पिछले सत्र में 0.94 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *