Multibagger Stock : तीन साल में 1 लाख के बन गए 37 लाख, क्या आपके पास है यह मल्टीबैगर स्टॉक?

Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो Servotech Power Systems के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त मुनाफा दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई और यह 77.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 100 रुपये और 52-वीक लो 13.01 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,644.88 करोड़ रुपये है।

कंपनी का फाइनेंशियल

कंपनी के ऑपरेटिंग रेवेन्यू और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में पॉजिटिव बदलाव देखे गए हैं। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू FY21-22 के दौरान 143.67 करोड़ रुपये से बढ़कर FY22-23 के दौरान 278.48 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, कंपनी का PAT इसी अवधि में 4.06 करोड़ रुपये से बढ़कर 11.07 करोड़ रुपये हो गया है।

लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार सितंबर 2023 तिमाही में कंपनी के प्रमोटरों के पास 60.6 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) के पास 8.86 फीसदी हिस्सेदारी है। इन्होंने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी कम की है।

3 साल में ही 3500% रिटर्न

पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर करीब 11 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 377 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक साल में इसमें 384 फीसदी की शानदार तेजी आई है। वहीं, पिछले दो सालों में कंपनी के शेयरों ने 1222 फीसदी का मुनाफा कराया है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक इस स्टॉक ने महज तीन साल की अवधि में करीब 3,500 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

1 लाख के बन गए करीब 37 लाख

Servotech Power Systems के शेयर की कीमत दिसंबर 2020 में 2.10 रुपये थी, जो कि आज के समय से बढ़कर 77.35 रुपये हो गई है। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब 37 गुना बढ़ा है। अगर आपने दिसंबर 2020 में इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर करीब 37 लाख रुपये हो जाती।

कंपनी के बारे में

सर्वोटेक पावर सिस्टम्स लिमिटेड भारत की कंपनी है जो यूपीएस, एलईडी, सोलर प्रोडक्ट्स के बनाती और निर्यात करती है। कंपनी इनडोर और आउटडोर एलईडी लाइटिंग प्रोडक्ट्स, अल्ट्रावायलेट C प्रोडक्ट्स और कई अन्य प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन, डेवलपमेंट और मार्केटिंग में लगी हुई है।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *