Softbank ने PB Fintech में बेच दिए 1.1 करोड़ से ज्यादा शेयर, कितनी वैल्यू पर फाइनल हुई डील

जापान की इनवेस्टमेंट बैंक सॉफ्टबैंक (Softbank) की ओर से भारतीय एंटिटीज में हिस्सेदारी बिक्री लगातार जारी है। एक बार फिर नंबर Policybazaar प्लेटफॉर्म की मालिक PB Fintech का रहा। रिपोर्ट के मुताबिक, Softbank की एंटिटी SVF Python II Cayman ने PB Fintech में ओपन मार्केट ट्रांजेक्शंस के जरिए 1,14,21,212 इक्विटी शेयर बेचे हैं। SVF ने यह बि​क्री 800.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की है, जिससे सौदे की कुल वैल्यू 913.75 करोड़ रुपये होती है। PB Fintech में गवर्मेंट पेंशन फंड ने 16 लाख और HDFC Mutual Fund ने 15 लाख शेयरों को समान कीमत पर खरीदा है।

इससे पहले अक्टूबर में सॉफ्टबैंक ने PB Fintech में 2.54 प्रतिशत या 1.14 करोड़ शेयर 871.2 करोड़ रुपये में बेचे थे। 15 दिसंबर को पीबी फिनटेक के शेयर 2.15 प्रतिशत गिरकर 791 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक साल में स्टॉक लगभग 75 प्रतिशत की बढ़त देख चुका है।

और किस कंपनी में Softbank ने की है शेयर सेल

सॉफ्टबैंक ने हाल ही में एक ब्लॉक डील के माध्यम से फूड एग्रीगेटर जोमैटो में 9.36 करोड़ शेयर बेचे थे। इससे पहले सॉफ्टबैंक ने अक्टूबर 2023 में ओपन मार्केट में Zomato में अपनी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। अगस्त 2023 में ब्लॉक डील के जरिए Zomato में 940 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। नवंबर में सॉफ्टबैंक ने लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी में 2.51 प्रतिशत या करीब 1.8 करोड़ शेयरों की बिक्री की थी।

‘पैसाबाजार’ के खिलाफ आयकर विभाग की जांच

एक अन्य खबर के मुताबिक PB Fintech के स्वामित्व वाली कंपनी पैसाबाजार (PaisaBazaar) के कुछ वेंडर्स के खिलाफ आयकर विभाग जांच कर रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि आयकर आधिकारियों की जांच इस हफ्ते लगातार 2 दिन चली। कंपनी ने आयकर अधिकारियों को जरूरी सूचना मुहैया करा दी है और वह भविष्य में विभाग को और जानकारी देना जारी रखेगी। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स आधिकारियों ने 13 और 14 दिसंबर को पैसाबाजार मार्केटिंग एंड कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड और पीबी फिनटेक लिमिटेड के ऑफिसेज का दौरा किया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *