DOMS IPO Listing: 77% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, आईपीओ के पैसों का ऐसे होगा इस्तेमाल


DOMS IPO Listing: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज (DOMS Industries) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 99 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 790 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए थे। आज BSE पर इसकी 1400 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 77 फीसदी का लिस्टिंग गेन (DOMS Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद भी तेजी थमी नहीं। उछलकर यह 1416.50 रुपये (DOMS Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 79 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज अधिक मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 75 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

DOMS IPO को रिस्पांस कैसा मिला था?

डोम्स का 1200 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13-15 दिसंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 99.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 122.16 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 70.06 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 73.38 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,07,59,493 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी नए मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी से जुड़े कुछ खर्चों को भरने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

DOMS के बारे में

यह कंपनी कई तरह के स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट को डिजाइन कर तैयार करती है। ‘DOMS’ ब्रांड के तहत इसका कारोबार 45 से अधिक देशों में फैला हुआ है। भारत में बात करें तो ब्रांडेड ‘स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट’ के मामले में यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और इसके पास 20 फीसदी मार्केट शेयर है। पेंसिल मार्केट में इसकी 29 फीसदी और मैथमेटिकल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स मार्केट में 30 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 567 फीसदी उछलकर 95.8 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 77.3 फीसदी बढ़कर 1,212 करोड़ रुपये हो गया। इस वित्त वर्ष की बात करें तो सितंबर छमाही में इसे 70.63 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 761.18 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *