Technical View : इंडियन इक्विटी बेंचमार्क पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की कुछ भरपाई करते हुए हरे निशान में बंद हुए। 21 दिसंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी रही। लगभग सभी सेक्टरों में हुई खरीदारी के बीच निफ्टी 21,250 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 50 इंडेक्स ने आज गैप-डाउन शुरुआत की और 21,000 के स्तर को तोड़ दिया। शुरुआती घंटों में ये उसी स्तर के आसपास मंडराता रहा। लेकिन जल्द ही दिन के निचले स्तर से इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली। बाकी कारोबारी सत्र में निफ्टी 21,200 से ऊपर कारोबार करता दिखा। इसके चलते जिससे आज के कारोबार में एक मजबूत बुलिश कैंडल बनती दिखी।
टेक्निकल व्यू : दिन के निचले स्तर से उबर कर हरे निशान में बंद हुआ निफ्टी, कंसोलीडेशन की उम्मीद
निफ्टी 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ दिन के हाइएस्ट लेवल 21,288.35 पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में ये 104.80 अंक या 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 21,255.05 पर बंद हुआ।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि बाजार ने कल की गिरावट के बाद राहत की सांस ली और लगभग 0.50 फीसदी की बढ़त हासिल की। शुरुआती गिरावट के बाद, दिन बढ़ने के साथ निफ्टी में धीरे-धीरे सुधार हुआ और अंत में दिन के उच्चतम स्तर 21,255.05 के आसपास बंद हुआ। अधिकांश सेक्टरों ने इस रिबाउंड में भाग लिया। एनर्जी,मेटल और बैंकिंग ने इस तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली यो लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
उन्होंने आगे कहा कि अब इंडेक्स में कंसोलीडेशन की उम्मीद है। हालांकि ट्रेडिंग के लिए स्टॉक विशेष मौकों की कोई कमी नहीं होगी। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेड करना चाहिए। उन सेक्टर्स को प्राथमिकता देनी चाहिए जो तुलनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं। घरेलू फैक्टर्स के अलावा अमेरिकी बाजारों की चाल हमारे बाजारों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी। अमेरिका से आने वाली खबरों पर नजर रखें।
बैंक निफ्टी
निफ्टी बैंक इंडेक्स की शुरुआत भी नकारात्मक रुख के साथ हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा इसमें तेजी आई। अंत में यह 0.8 फीसदी बढ़कर 47,840.20 पर बंद हुआ।
चॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट मंदार भोजने का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए नीचे की ओर 46,900 बड़ा सपोर्ट और जब तक यह सपोर्ट बना रहेगा इसके ऊपर की और 48,200 की तरफ बढ़ने की उम्मीद है। इंडेक्स का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है। इसमें 47,300-47,000 की ओर आने वाली किसी गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।