Top Picks: बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी में लोअर लेवल से 150 प्वाइंट का सुधार है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से करीब 1000 प्वाइंट ऊपर आया है। इस बीच इंडेक्स करीब 1 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।उधर फार्मा, रियल्टी और प्राइवेट बैंक बाजार पर दबाव बना रहें हैं। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 1% से ज्यादा की गिरावट आई। करीब 2% की गिरावट के साथ सिप्ला और सन फार्मा निफ्टी के टॉप थ्री लूजर्स में शामिल है। वहीं डिफेंस मिनिस्ट्री से ऑर्डर मिलने से कोचीन शिपयॉर्ड और मझगांव डॉक में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है। दोनों करीब 4-4 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहे है। मझगांव डॉक को 1600 करोड़ का तो कोचीन शिपयॉर्ड को करीब 500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऐसे में सीएनबीसी- आवाज़ पर आज दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर अपने पसंदीदा स्टॉक्स में खरीदारी की राय दी है। एक्सपर्ट्स के सुझाए स्टॉक्स पर एक डालते हैं एक नजर।
Top Picks: एक्सपर्ट्स ने इन 6 शेयरों पर खेला दांव, कमा सकते है मुनाफा
प्रकाश गाबा की पसंद
DLF– प्रकाश गाबा ने DLF में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 660 रुपये से ज्यादा लक्ष्य के लिए बिकवाली की जा सकती है। इसके लिए 660 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
मानस जयसवाल की पसंद
Canara Bank (Fut)- मानस जयसवाल ने Canara Bank में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 410 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की जा सकती है। इसके लिए 436 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए
आशीष बहेती की पसंद
HDFC Bank– आशीष बहेती ने HDFC Bank में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1680 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 1645 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए
अमित सेठ की पसंद
Britannia Industries–अमित सेठ ने Britannia Industries में खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5050/5100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 4875 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।
सच्चिदानंद उत्तेकर की पसंद
Titan (Fut)-सच्चिदानंद उत्तेकर ने Britannia Industries में बिकवाली की राय दी है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 3500/3470 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए 3605 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए
शरद अवस्थी की पसंद
Crompton–शरद अवस्थी ने Crompton पर खरीदारी की राय दी है। उनका मानना है कि स्टॉक पर 380/400 रुपये का लक्ष्य दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।