Anupam Rasayan share price : भारतीय स्पेशियलिटी केमिकल कंपनी, अनुपम रसायन ने नई पीढ़ी के पॉलिमर इंटरमीडिएट की सप्लाई के लिए एक जापानी रासायनिक कंपनी के साथ अगले 9 सालों के लिए एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील से 61 मिलियन डॉलर (507 करोड़ रुपए) का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि ये आपूर्ति साल 2024 में शुरू होगी। अनुपम रसायन ने इस प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा है कि यह प्रोडक्ट कंपनी की मौजूदा और नई मल्टीपर्पज उत्पादन इकाइयों में बनाया जाएगा।
अनुपम रसायन ने जापानी फर्म के साथ केमिकल सप्लाई के लिए किया 507 करोड़ रुपये का करार
कंपनी के मुताबिक इस मॉलीक्यूल का इस्तेमाल थर्मोप्लास्टिक पॉलिमर के लिए एक इंटमीडिएय के रूप में किया जाएगा, जिसका इस्तेमाल एयरोस्पेस इंडस्ट्री में स्ट्रक्चरल मटेरियल, सेमीकंडक्टर प्रोसेसिंग मेटेरियल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और हाई परफार्मेंस वाली वाली इंडस्ट्रियल मशीनरी में किया जाता है।
अनुपम रसायन के प्रबंध निदेशक आनंद देसाई ने एक प्रेस को दिए गए बयान में कहा है कि चूंकि अनुपम रसायन इस मॉलीक्यूल के लिए पूरी तरह से बैकवर्ड इंटीग्रेटेड है ऐसे में कंपनी दूसरे देशों से आपूर्ति पर निर्भरता के बिना अपने ग्राहक को इस केमिकल की सुचारू सप्लाई का आश्वासन देती है। उन्होंने आगे कहा, इस करार पर हस्ताक्षर करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ये हाई-एंड पॉलीमर इंटरमीडिएट्स के एक विश्वसनीय सप्लायर के रूप में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करता है। कंपनी इस साझेदारी से मिलने वाले अवसरों को लेकर उत्साहित है।
अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड भारत में कस्टम सिंथेसिस (सीएसएम) और स्पेशियलिटी केमिकल का उत्पादन करने वाली कंपनी है। कंपनी को 1984 में स्थापित किया गया था। कंपनी के स्पेशियलिटी केमिल कारोबार के दो अहम सेगमेंट हैं। ये हैं लाइफ लाइंस से संबंधित स्पेशियलिटी केमिकल और दूसरे स्पेशियलिटी केमिकल जिसमें विशेष रंग और पॉलिमर एडिटिव्स शामिल हैं। लाइफ लाइंस से संबंधित स्पेशियलिटी केमिकल में एग्रोकेमिकल्स, पर्सनल केयर और फार्मास्यूटिकल्स से संबंधित प्रोडक्ट शामिल हैं।
अनुपम रसायन के शेयरों की चाल की बात करें तो फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 3.70 रुपए यानी 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 1005 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,036.35 रुपए और दिन का लो 997 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,234 रुपए और 52 वीक लो 570 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 409,914 रुपए है। पिछले 1 महीने में ये शेयर 5.67 फीसदी भागा है। वहीं, 1 साल में इसने 52.26 फीसदी रिटर्न दिया है।