Happy Forgings IPO : मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग पर कितना होगा मुनाफा? एक्सपर्ट्स ने बताया


Happy Forgings IPO : हैप्पी फोर्जिंग्स के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 27 दिसंबर को होने वाली है। इस इश्यू में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है। यह सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक 82.63 गुना सब्सक्राइब हुआ है। शेयर अलॉटमेंट के बाद अब निवेशकों को लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों को शानदार मुनाफा होने वाला है। 1009 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 808-850 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था।

कितना होगा मुनाफा?

स्टॉकबॉक्स के रिसर्च एनालिस्ट ध्रुव मुदराड्डी ने कहा, “हमें उम्मीद है कि स्टॉक अपने इश्यू प्राइस 850 रुपये प्रति शेयर से करीब 49 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होगा। इस मजबूत लिस्टिंग का क्रेडिट पिछले तीन सालों में कंपनी के लगातार बेहतर प्रदर्शन को दिया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी घरेलू क्रैंकशाफ्ट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक लीडिंग प्लेयर है। इसके पास CV और इंडस्ट्रियल क्रैंकशाफ्ट के लिए दूसरी सबसे बड़ी प्रोडक्शन कैपिसिटी है।”

स्टॉक के लिए पॉजिटिव आउटलुक के बावजूद मुदराड्डी ने निवेशकों को लिस्टिंग पर प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बाद में निकट अवधि में इसके तिमाही प्रदर्शन के आधार पर निवेश करने पर विचार किया जा सकता है। स्टॉक पर सब्सक्राइब रेटिंग के साथ रिलायंस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का सुझाव है कि हैप्पी इंडस्ट्री की तुलना में बेहतर ग्रोथ जारी रखेगा।

ग्रे मार्केट का क्या है अपडेट

ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 26 दिसंबर को 235 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 1085 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को 27.65 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।

मजबूत रहे सब्सक्रिप्शन नंबर

सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 82.63 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसे 67.09 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली, जबकि ऑफर पर 83.65 लाख शेयर हैं। इसके तहत, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 220.48 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 62.17 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 15.09 गुना सब्सक्राइब हुआ है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *