JSW Energy के शेयर 3% उछले, सब्सिडियरी कंपनी ने शुरू किया 810 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट

JSW Energy के शेयरों में आज 26 दिसंबर को तीन फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक 1.91 फीसदी बढ़कर 417.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी लिमिटेड ने 810 मेगावाट का विंड पावर प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 68,550.08 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 476.65 रुपये और 52-वीक लो 204.80 रुपये है।

कंपनी का बयान

जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी लिमिटेड ने 810 मेगावाट की ISTS-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया है। 26 दिसंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी एंटिटी ने 51 मेगावाट के पहले चरण की कमीशनिंग के साथ तमिलनाडु में SECI किश्त IX के तहत आवंटित 810 मेगावाट ISTS-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट की फेज-वाइस कमीशनिंग शुरू कर दी है।

फाइलिंग के अनुसार, प्रोजेक्ट के तहत SECI के साथ 25 सालों की अवधि के लिए बिजली खरीद समझौता किया गया है। इसके बाद कुल वर्तमान स्थापित क्षमता 6822 मेगावाट तक पहुंच गई है, जबकि अंडर-कंस्ट्रक्शन कैपिसिटी 2969 मेगावाट है, जो अगले 12 महीनों में चरणों में चालू होने की संभावना है।

तिमाही नतीजे

Q2FY24 में JSW Energy का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 88 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 856.79 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष के 2,596.27 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,387.36 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, EBITDA एक साल पहले के 1,098.37 करोड़ रुपये से 83 फीसदी बढ़कर 2,008.32 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *