Electro Force (India) IPO की शेयर बाजार में एंट्री, 7.6% के प्रीमियम पर स्टॉक लिस्ट


Electro Force (India) का शेयर 27 दिसंबर को एनएसई एसएमई इंडेक्स पर लिस्ट हो गया। कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर के प्राइस पर शुरुआत की है। यह आईपीओ के 93 रुपये के प्राइस बैंड से करीब 7.6 प्रतिशत ज्यादा है। 80.68 करोड़ रुपये का यह इश्यू 19 से 21 दिसंबर के बीच ओपन रहा था। इसके लिए प्राइस बैंड 93 रुपये प्रति शेयर पर फिक्स था। यह 4.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था। पब्लिक इश्यू में 55.80 करोड़ रुपये के 60 लाख नए शेयर जारी किए गए। साथ ही 24.88 करोड़ रुपये वैल्यू के 26.75 लाख शेयरों का ओएफएस रहा।

Electro Force (India) Limited को साल 2010 में इनकॉरपोरेट किया गया था। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइटिंग, स्विचगियर और अलाइड इंडस्ट्रीज के लिए इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और मेटल/प्लास्टिक कॉन्टैक्ट पार्ट्स डिजाइन व मैन्युफैक्चर करती है। यह क्वालिटी टेस्टिंग, पैकेजिंग, असेंबली, सेकेंडरी ऑपरेशंस और लॉजिस्टिक्स सर्विसेज भी उपलब्ध कराती है। इसकी वसई, महाराष्ट्र में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है, जो ​कि लीज पर है।



Source link

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *